BJP से नजदीकि बढ़ती देख इस विधायक के भाई को कांग्रेस में किया शामिल, प्रियंका भी रहीं मौजूद

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के तेवर बागी होने के बाद मंगलवार को उनके चचेरे भाई मनीष सिंह पार्टी में शामिल हो गए। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। 

रायबरेली (Uttar Pradesh). कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के तेवर बागी होने के बाद मंगलवार को उनके चचेरे भाई मनीष सिंह पार्टी में शामिल हो गए। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। 

मनीष की ज्वाइनिंग पर लगाए जा रहे ये कयास
बता दें, हाल ही अदिति ने कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद गांधी जयंति पर विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी थी। तभी से ऐसी चर्चाएं हैं कि अदिति बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। मनीष की ज्वाइनिंग को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अदिति के बाद रायबरेली में अपनी जमीन मजबूत रखने के लिए ये कदम उठाया गया है। 

Latest Videos

प्रियंका ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले की पर चरुआ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद बछरावां कस्बे में चल रहे भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां से वो भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं, जहां कांग्रेस की तीन दिवसीय पाठशाला का आयोजन किया गया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा