कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के तेवर बागी होने के बाद मंगलवार को उनके चचेरे भाई मनीष सिंह पार्टी में शामिल हो गए। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
रायबरेली (Uttar Pradesh). कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के तेवर बागी होने के बाद मंगलवार को उनके चचेरे भाई मनीष सिंह पार्टी में शामिल हो गए। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
मनीष की ज्वाइनिंग पर लगाए जा रहे ये कयास
बता दें, हाल ही अदिति ने कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद गांधी जयंति पर विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी थी। तभी से ऐसी चर्चाएं हैं कि अदिति बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। मनीष की ज्वाइनिंग को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अदिति के बाद रायबरेली में अपनी जमीन मजबूत रखने के लिए ये कदम उठाया गया है।
प्रियंका ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले की पर चरुआ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद बछरावां कस्बे में चल रहे भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां से वो भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं, जहां कांग्रेस की तीन दिवसीय पाठशाला का आयोजन किया गया गया था।