धार्मिक जुलूस-शोभायात्रा निकालने से पहले देना होगा शपथ पत्र, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों हुई हनुमान जयंती पर हुई हिंसा को देखते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा निकालने से पहले अनुमति लेने के लिए शपथ पत्र देना होगा। अन्यथा माहौल खराब होने पर जवाबदेही तय करनी होगी।  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हनुमान जन्मोत्सव और रामनवमी के अलग-अलग हिस्सों पर हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आगमी तीन मई को अक्षय तृतीया व ईद पर्व एक ही दिन होने की वजह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने निर्देश दिए है कि कोई भी शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाल सकता। अगर किसी को शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस को निकालना है तो उसके लिए विधिवत शपथ पत्र लिखकर अनुमति लेनी होगी। क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे माहौल खराब होने पर जवाबदेही तय होगी। 

माहौल खराब होने पर देनी होगी जवाबदेही
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई भी शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस बिना विधिवत नहीं निकाला जाना चाहिए। इसके लिए विधिवत यानी नियमानुसार अनुमति लेनी होगी। लेकिन उससे पहले भी आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। ताकि उस दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। शपथ पत्र में अनुमति लेने के बाद भी अगर शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस निकालते समय माहौल खराब होता है तो हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। यह सारे निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 09 की बैठक में दिए।

Latest Videos

नए स्थलों पर नए माइक की अनुमति नहीं
राज्य में अजान और हनुमान चालीस पर पढ़ने को लेकर शुरू नए विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक विचारधारा के हर किसी को अपनी उपासना पद्धति को मनाने की स्वतंत्रता है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं, वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर बिल्कुल न जाए। जिससे अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति न दें।  

आपको बता दें कि हनुमान जयंती पर कई राज्यों में शोभायात्रा के दौरान अशांति फैली, सामुदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि कोई भी शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए। अनुमति देने से पहले आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र ले लें। योगी ने निर्देश दिए है कि अनुमित केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए। इसके साथ ही नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति अब नहीं दी जाए। 

योगी ने सामाजिक सुरक्षा सेक्टर के प्रस्तुतीकरण में दिए निर्देश, सामूहिक विवाह समेत कई योजना के तय किए लक्ष्य

सीएम योगी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- बिना अनुमति न शोभायात्रा निकलेगी और न धार्मिक जुलूस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी