ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे के बाद अयोध्या में कुछ इस तरह से मनाया गया उत्सव, उत्साहित नजर आए लोग

ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद पूरे देश में हिंदू समाज में खुशी का माहौल दिखा है। वहीं अयोध्या के तपस्वी छावनी में सोमवार को देसी घी के दीपक जलाकर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार को सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया। जिसके बाद परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद काशी ही नहीं बल्कि पूरे देश में हिंदू समाज में खुशी का माहौल देखा जा सकता है। इसी क्रम में राम नगरी अयोध्या के संत समाज खुशी मनाने से पीछे नहीं हटे। दीवाली न होने के बाद भी उन्होंने उसी जोश के साथ घी के दीपक जलाए। अयोध्या के तपस्वी छावनी में सोमवार को देशी घी के दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई। इतना ही नहीं मिठाईयां भी बांटी गई। संत समाज में खुशी का नाजरा देखा गया।

घी के दीपक जलाकर जाहिर की खुशी
रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसा आचार्य ने घी के दीपक जलाकर खुशी जाहिर की। जगतगुरु आचार्य ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि मैं भारत के मुसलमानों से कहता हूं कि आपने अयोध्या का फैसला देख लिया, काशी का फैसला देख लिया। अब आपको आगे आकर किसी मुगल आक्रांताओं के द्वारा जो हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को तोड़कर जहां-2 मस्जिद बनाई गई है। उनको हिंदूओं को देने की बात करनी चाहिए।

Latest Videos

संत समाज ने आश्वस्त किया बाबा का मंदिर
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले है जो वहां भव्य मंदिर होने का प्रमाण देते हैं। इसके साथ ही सर्वे के आखिरी दिन वजू स्थल पर शिवलिंग मिलने हिंदू पक्ष दावा कर रहा है। जिसके बाद से संत समाज आश्वस्त है कि वहां पर बाबा का मंदिर था, जिसे औरंगजेब ने तोड़कर मस्जिद बनाई थी। इस पूरे मामले पर कोर्ट के निर्णय का इंतजार है लेकिन उससे पहले ही लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

350 सालों से संघर्ष करने के बाद मिला न्याय
अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि लगभग 350 सालों से संघर्ष करने के बाद आज बहुसंख्यक समाज को बहुत बड़ा न्याय मिला है। कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद की जो वीडियोग्राफी कराई जा रही थी उसमें दिव्य ज्योतिर्लिंग की प्राप्ति हुई है। आगे बोलते है कि औरंगजेब ने उस समय मंदिर तोड़कर शिवलिंग को छिपाया था। मंदिर के मलबे को तोड़कर उसने ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कराया था। जिसका सच अब सबके सामने आ गया है। बाबा विश्वनाथ की आज प्राप्ति हुई है। इसी खुशी में अयोध्या की सबसे प्राचीन सिद्ध पीठ तरस्वी छावनी पर दीवाली मनाते हुए मिठाई बांटी गई।

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में देखें पूरा फैसला, कोर्ट ने कहा- कार्यवाही को बेवजह तूल देकर पैदा किया जा रहा डर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts