मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयानबाजी करके चर्चा में आए बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें उनका पेट्रोल पंप ध्वस्तीकरण के बाद भी अब और बढ़ सकती हैं।
राजीव शर्मा
बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में चल रहे पूर्व मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री और बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें गुरुवार को उनके पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं। अब उनके पेट्रोल पंप का न सिर्फ लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी की जा रही है बल्कि जिस जमीन पर यह पेट्रोल पंप बनाया गया, उसके मालिकाना हक की जांच भी राजस्व विभाग से कराई जाएगी।
नक्शा पास न कराने पर ध्वस्त कराया गया पेट्रोल पंप
दरअसल, दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा में स्थित सपा विधायक शहिजल इस्लाम का शार्फ फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित पेट्रोल पंप को गुरुवार को सुबह बरेली विकास प्राधिकरण ने इसलिए ध्वस्त करा दिया, क्योंकि उसके निर्माण का मानचित्र पास नहीं कराया गया था। हालांकि विधायक शहजिल इस्लाम इसका निर्माण अवैध नहीं बता रहे हैं लेकिन जानकारी हुई है कि नवंबर 2019 में उनको जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप की एनओसी इस शर्त के साथ दी थी कि वह 30 दिन में मानचित्र पास कराकर ही निर्माण कराएंगे। हालांकि उसके बाद जुलाई 2020 में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस भी जारी हो गया लेकिन विधायक की ओर से पंप की एनओसी की शर्तों को पूरा नहीं किया गया और आज तक मानचित्र पास नहीं कराया गया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के मुताबिक, मानचित्र पास कराने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर जमीन की भी होगी जांच
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने जिलाधिकारी बरेली को पत्र लिखा है। इसमें पेट्रोल पंप की एनओसी ककी शर्तों का पालन न करने पर उसके लाइसेंस को निरस्त करने को कहा है। इसके साथ ही राजस्व विभाग से यह जांच भी कराने को कहा गया है कि पेट्रोल पंप जिस जमीन पर संचालित किया जा रहा है, उस जमीन का मालिकाना हक किसका है। समझा जा रहा है कि अब पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त होने और जमीन की जांच होने से सपा विधायक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
टिप्पणी पर दर्ज हो चुकी है एफआईआर
बता दें कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने दो अप्रैल को सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेताने वाले अंदाज में यह कहकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी कि हमारी बंदूकों से धुआं नहीं, गोली निकलेंगी। इस पर विधायक के खिलाफ चार अप्रैल को बरेली शहर के बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
संघ की बैठक जारी, गांव गांव तक शाखा की पहुंच से लेकर दलितों को साथ लाने तक पर हो रहा मंथन
सीएम योगी के बुलडोजर को रोकने पहुंचे भाजपा विधायक नीरज बोरा, LDA अफसरों ने नहीं मानी बात
ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा