
बरेली (उत्तर प्रदेश) । दुष्कर्म के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी ने जेल से निकलने के आठ दिन के अंदर फिर हैवानित किया। घर में सो रही किशोरी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। बता दे कि सात साल पहले वह पीड़िता की बड़ी बहन से भी ऐसी दरिंदगी कर चुका था। जिसके बाद पीड़िता की मां, पिता ने आत्महत्या कर ली थी।
आरोपी के जाने के बाद किशोरी ने मचाया शोर
एक युवती अपने दो भाइयों के साथ रहती है। मंगलवार को बड़ा भाई गांव से बाहर गया था। छोटा भाई घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। आरोप है कि उसी समय सोनू उर्फ सुदेश पुत्र मुनेंद्र दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आया। कमरे में सो रहे किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, दुष्कर्म किया। आरोपी वहां से चला गया तब किशोरी ने शोर कर भाई व अन्य गांव वालों को बुलाया।
किसी तरह हुई थी शादी
सोनू इससे पहले भी दुस्साहस करता रहा। सात साल पहले उसने किशोरी की बड़ी बहन से दुष्कर्म किया था। युवती के मां, पिता कई दिन घर से बाहर नहीं निकले थे। कुछ दिन बाद दोनों की जहर खाने से मौत हो गई थी। दूसरी ओर पीड़िता घुटकर जी रही थी। मां-पिता का साया सिर से उठ गया था। कुछ रिश्तेदारों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उसकी शादी एक गांव में कर दी। किसी तरह युवती का परिवार बसा था।
ग्रामीणों ने कहा गांव में आने नहीं देंगे
बार-बार दुष्कर्म की घटना करने वाले सोनू को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार की घटना के बाद वह फरार है। ग्रामीणों ने दो टूक कह दिया कि अब उसे गांव में नहीं घुसने देंगे। दिखा तो पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर देंगे। जमानत पर छूटकर आया तो यहां रहने नहीं देंगे।
(प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।