विधायक दल की बैठक के बाद योगी ने मुलायम समेत इन नेताओं को खुद किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया न्योता

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद व्यक्तिगत रुप से पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन कर उनको मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। सीएम योगी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 3:13 AM IST / Updated: Mar 25 2022, 10:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार यानी 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जिसमें भाजपा दल के नेताओं साथ कई दिग्गज कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस समारोह की शुरूआत से पहले कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती को शपथ ग्रहण समारोह ने आने का न्योता दिया है। सीएम योगी ने इन सभी नेताओं को फोन पर व्यक्तिगत रूप से शुक्रवार उनके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

योगी ने पूर्व मु्ख्यमंत्रियों को किया फोन
24 मार्च यानी गुरुवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और मायावती को व्यक्तिगत रुप से फोन कर अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ कई दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के सामने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

Latest Videos

योगी सरकार 2.0 या भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में बहुमत के साथ राज्य में दोबारा वापसी आने पर शपथ ग्रहण समारोह को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से तमाम नेता, साधु-संत, उद्योगपतियों को बुलाया गया है। इतना ही नहीं सत्ता में दूसरी बार वापसी होने के बाद 
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा हैं। प्रदेश के आगामी सीएम योगी ने तो पूर्व के मुख्यमंत्रियों को व्यक्तिगत रुप से फोन कर न्योता दिया है। 

37 सालों में पहला मौका जब एक दल की सरकार दोबारा सत्ता संभांलेगी
37 साल बाद एक ही दल दोबारा सत्ता में वापसी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत बनाई है। योगी के सत्ता संभालते ही यूपी में बीते 37 वर्षों में पहला मौका होगा जब किसी एक दल की सरकार दोबारा सत्ता संभांलेगी। बता दें कि गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए अमित शाह ने यहां विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद इसकी घोषणा की। अब शुक्रवार यानी आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

बीजेपी विधायक दल नेता चुने जाने के बाद योगी हुए भावुक
आपको बता दें कि गुरुवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ विधायकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा ने पांच वर्ष तक प्रदेश में सरकार के जरिये जनता की सेवा का अवसर दिया। प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत से जीत के बाद विधायक दल का नेता चुना है। 

विधायक दल के नेता योगी ने दिया वचन 
भाजपा विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ ने वचन दिया है कि वह बिना रुके, बिना डिगे और बिना थके पांच वर्ष तक समर्पित भाव से प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। उनकी सरकार ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करते हुए आगामी पांच वर्ष में यूपी को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया। लेकिन जनता ने वंशवाद, जातिवाद की संकीर्ण राजनीति को छोड़कर सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देकर दुष्प्रचार को नकार दिया।

यूपी में आज से शुरू हो जाएगा योगी 2.0, पीएम मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं के सामने शपथ लेंगे योगी

विधायक दल का नेता चुने के बाद योगी बोले- सुशासन को और भी बेहतर करने के लिए अब खुद से होगा मुकाबला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो