
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले रामनगरी अयोध्या से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या का जाल रचकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक हत्या को दुर्घटना का रूप देने के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका को लावारिस अवस्था में पाया। पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति किसी महिला को ट्रक के सामने ढकेलकर वापस जाता दिखाई दिया।
आरोपी पति ने पत्नी को ट्रक के आगे दिया धक्का
पुलिस ने महिला की शिनाख्त में तेजी लाकर कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के होटल और लॉज में पता करने पर पहचान हो गई। जब मृतका के घरवालों से संपर्क किया तो पुलिस के सामने जो मामला आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। मृतका को उसके ही पति ने ट्रक के आगे धकेल करके हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने की नियत से सुबह करीब 4:30 बजे वह अपनी पत्नी को मॉर्निंग वॉक के बहाने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले गया था। दरअसल मृतका आरती और उसके पति में पहले से ही अनबन चल रही थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुला आरोपी युवक का राज
आरोपी पति बिहार का निवासी है और उसके ऊपर मृतका के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत पहले से ही दर्ज कराई थी। इस मामले में डीएसपी डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस तो वहां पर वह मौजूद नहीं था। आरोपी अपनी पत्नी की घूमाने के बहाने नेशनल हाईवे पर गया और जहां पर आरोपी पति ने पत्नी को ट्रक के आगे धक्का दे दिया ट्रक के नीचे आने से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। पर सीसीटीवी फुटेज में यह साफ हो गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को धक्का दिया। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
लखनऊ में अब कुत्ता पालना हुआ और महंगा, जानिए नगर निगम को कितनी देनी होगी फीस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।