अयोध्या में पत्नी की हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज ने खोला पूरा राज

यूपी के अयोध्या जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की मौत को अंजाम देने के लिए मॉर्निंग वॉक के बहाने हाईवे पर ले गया। उसके बाद उसने महिला को ट्रक के आगे धकेल दिया। इस घटना का पूरी कहानी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 10:17 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले रामनगरी अयोध्या से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या का जाल रचकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक हत्या को दुर्घटना का रूप देने के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका को लावारिस अवस्था में पाया। पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति किसी महिला को ट्रक के सामने ढकेलकर वापस जाता दिखाई दिया। 

आरोपी पति ने पत्नी को ट्रक के आगे दिया धक्का  
पुलिस ने महिला की शिनाख्त में तेजी लाकर कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के होटल और लॉज में पता करने पर पहचान हो गई। जब मृतका के घरवालों से संपर्क किया तो पुलिस के सामने जो मामला आया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। मृतका को उसके ही पति ने ट्रक के आगे धकेल करके हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने की नियत से सुबह करीब 4:30 बजे वह अपनी पत्नी को मॉर्निंग वॉक के बहाने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले गया था। दरअसल मृतका आरती और उसके पति में पहले से ही अनबन चल रही थी।

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज से खुला आरोपी युवक का राज
आरोपी पति बिहार का निवासी है और उसके ऊपर मृतका के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत पहले से ही दर्ज कराई थी। इस मामले में डीएसपी डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस तो वहां पर वह मौजूद नहीं था। आरोपी अपनी पत्नी की घूमाने के बहाने नेशनल हाईवे पर गया और जहां पर आरोपी पति ने पत्नी को ट्रक के आगे धक्का दे दिया ट्रक के नीचे आने से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। पर सीसीटीवी फुटेज में यह साफ हो गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को धक्का दिया। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

लखनऊ में अब कुत्ता पालना हुआ और महंगा, जानिए नगर निगम को कितनी देनी होगी फीस

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर