दंपति की अश्लीलता के बाद बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Published : Jul 05, 2022, 02:05 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 02:07 PM IST
दंपति की अश्लीलता के बाद बाइक स्टंट का वीडियो वायरल, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

सार

अयोध्या की राम की पैड़ी पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं और स्नान करते हैं। हाल ही में एक दंपती के पैड़ी में अश्लीलता करने पर स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी। अब सरयू की जलधारा में एक युवक का बाइक से स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में बीते दिनों दंपत्ति की अश्लीलता का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें स्थानीय लोगों ने दंपति की पिटाई कर दी थी। इस वीडियो की चर्चा अयोध्या ही नहीं बल्कि  पूरे देश में हुई थी। लेकिन अब सरयू की जलधारा में एक युवक का बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। युवक नदी में बाइक चला रहा है और सिर्फ अंडरवियर में है। तो वहीं दूसरी ओर आसपास कुछ लोग स्नान कर रहे हैं जिनमें महिलाओं भी है। राम की पैड़ी पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते और स्नान करते है।

बाइक स्टंट के बाद प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल
सरयू पर कुछ दिनों पहले ही वीडियो वायरल हुआ था लेकिन अब दूसरा वीडियो के आने से प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे है। हर रोज इतनी बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही के बावजूद कुछ लोग कैसे मनमानी कर लेते हैं। युवक का सरयू नदी में बाइक चलाते वीडियो वायरल हो रहा है। नियमों की परवाह, न कानून का डर, अयोध्‍या स्थित राम की पैड़ी में प्रशासन की सख्‍ती की धज्जियां उड़ती साफ देखी जा सकती हैं। पावन सरयू नदी की जलधारा में एक युवक मोटरसाइकिल पर स्‍टंट कर रहा है। युवक की स्‍टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है।

तेज प्रवाह के बीच युवक सरयू पर कर रहा स्टंट
तो वहीं दूसरी ओर सरयू नदी के तेज प्रवाह में अक्सर लोगों की डूबने की घटनाएं भी सामने आती रहती है। लेकिन इसके बावजूद जान की परवाह किए बिना नदी पर तेज रफ्तार बाइक चलाकर स्टंटबाजी की जा रही है। बता दें कि अयोध्या कोतवाली के नया घाट और लक्ष्मण घाट चौकी के बीच का क्षेत्र राम की पैड़ी कहलाता है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंचते हैं। श्रीराम के दर्शन के बाद लोग यहां आते हैं और सायंकाल होते ही यहां की आरती को देखने के लिए भी लोगों की भारी मात्रा भी भीड़ लगती है।

कानपुर हिंसा मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, दो दिन पहले बेटा हुआ था अरेस्ट

योगी सरकार बेटियों की शादी के लिए देगी 51000, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

कानपुर में एक बार फिर दोहरा हत्याकांड, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिले दोनों के शव

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग