पीलीभीत के बाद गोरखपुर में भी डीजे पर गाने बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की हत्या से मचा कोहराम

पीलीभीत के बाद गोरखपुर से भी एक मामला सामने आया है जहां पर डीजे में गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया। इतना ही नहीं दो युवकों ने चाकू से हमला किया तो एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी वजह से खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में बिल्कुल वैसा ही मामला सामने आया है जैसा बीते दिनों पहले पीलीभीत से आया था। यहां पर बारातियों और घरातियों में बाजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसी कड़ी में गोरखपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। शहर के बड़हलगंज क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में आई बारात और लड़की पक्ष के बीच डीजे में गाने बजाने को लेकर विवाद छिड़ गया। गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में लड़की पक्ष के एक 19 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है।

दोनों आरोपी भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक युवक के घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शहर के कोल्हुआ गांव में शनिवार की रात रामभजन गुप्ता की बेटी की शादी में गगहा थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव से जय किशन गुप्ता के बेटे पवन की बारात आई थी।

Latest Videos

उपचार के लिए जा रहे युवक की रास्ते में हुई मौत
बारात में द्वार पूजा के दौरान डीजे पर गाना बज रहा था। इसी दौरान बारातियों और घरातियों में गाने बदलने को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने चाकू से दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया। जिससे कोल्हुआ निवासी अख्तर पुत्र मनउव्वर व आफताब घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सिक ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही अख्तर की मौत हो गई। 

हमले के दौरान दूसरे साथी पर लगा चाकू
रास्ते में अख्तर की मौत हो गई। उसके दूसरे साथी का हमला के दौरान हाथ पर चाकू लग गया था। जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने अख्तर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बारात में आए दो भाईयों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के पिता मनउव्वर की तहरीर पर गगहा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के दो भाईयों रोहित मिश्रा व मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। तहरीर के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद