राजभर के एसी वाले बयान के बाद आजम खान ने भी अखिलेश पर कसा तंज, कहा- अभी नहीं उस खास दिन पर देंगे कोई राय

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान का दर्द एक बार फिर से छलक उठा है। उन्होंने ओम प्रकाश राजभर का समर्थन करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने कभी अखिलेश यादव को धूप में खड़ा होते हुए नहीं देखा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार के बाद पार्टी में कई बदलाव देखने को मिल रहे है। सपा के साथ गठबंधन होने वाली पार्टियों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बाद अब सपा के सीनियर नेता आजम खान ने इशारों-इशारों में हमला बोल दिया है। उन्होंने ओम प्रकाश राजभर का समर्थन करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा है। आजम खान ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमने कभी उन्हें धूप में खड़ा देखा नहीं, जिस दिन देख लेंगे उस दिन राय दे देंगे।

आजम खान ने बीजेपी भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर ओमप्रकाश राजभर के बाद अब पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के बयान के बाद माना जा रहा है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल मंगलवार को आजम खान प्रयागराज पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपने कई करीबी नेताओं के घर जाकर मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हम बाइज्जत शहरी नहीं हैं और आपका यह शहर बाइच्चत शहर है। हम मुर्गी के डकैत हैं, भैंस के डकैत है, बकरी के डकैत है, किताब के डकैत है, फर्नीचर के डकैत हैं और हम 10 बार के विधायक हैं। दो बार के एमपी, 4 बार के मिनिस्टर और एक बार लीडर अपोजिशन रहे हैं। 

Latest Videos

अखिलेश यादव पर राजभर ने कसा था तंज
बता दें कि इसके पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि वो एसी कमरों से बाहर निकलकर जनता के बीच पहुंचे तब जनता उन्हें समर्थन देगी। ओम प्रकाश राजभर ने इस साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस साल उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी दोनों सीटें गवां बैठी है। वो भी सपा के गढ़ कही जाने वाली रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें। इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर शिकस्त खाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश पर तंज कसते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा था।

गोरखपुर में बारिश न होने पर बुजुर्ग को गोबर से नहलाया, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर तो आरोपियों ने की पिटाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज