सपा नेताओं के बाद आयकर विभाग का 'समाजवादी परफ्यूम' पर शिकंजा, इत्र कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी

Published : Dec 24, 2021, 09:04 AM ISTUpdated : Dec 24, 2021, 09:10 AM IST
सपा नेताओं के बाद आयकर विभाग का 'समाजवादी परफ्यूम' पर शिकंजा, इत्र कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी

सार

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की दनादन छापेमारी जारी हैं। अब कानपुर में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। ये कार्रवाई कानपुर में उनके निवास आनंदपुरी पर की गई। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम उनके घर पर कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची, साथ ही उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।

कन्नौज: आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से समाजवादी पार्टी (samajwadi Party) से जुड़े नेताओं पर लगातार छापेमारी तेज होती जा रही है। बीते सप्ताह सपा के प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (SP Leader Rajiv rai) समेत कई नेताओं के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी (Income tax raid) के बाद अब गुरुवार को यूपी के कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने छापे मारे।

छापेमारी के दौरान 150 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा
आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पंपी जैन के करीबी एक इत्र कारोबारी के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानो पर गुरूवार को एक साथ छापेमारी की। वश्विस्त सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने छापे मारे। आयकर अधिकारियों ने उनके मुंबई और गुजरात स्थित प्रतष्ठिानों पर भी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आ रहा है। यह कर अपवंचना मुख्य रूप से मुखौटा कंपनियों के जरिए की गई। 

नोट गिनने की मशीन साथ लेकर आई आयकर विभाग की टीम
आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। उनका वहां घर, इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है। जिस मोहल्ले में वह रहते हैं, वहीं सपा नेता पंपी जैन का भी घर है। पीयूष जैन का मुंबई में भी घर, हेड आफिस और शोरूम है। उनकी कंपनियां भी मुंबई में ही पंजीकृत हैं। उनके खिलाफ छापे की कार्रवाई सुबह 11 बजे एक साथ सभी जगह शुरू हुई। छापे के लिए मुंबई की टीम आई थी। मुंबई की टीम के नेतृत्व में ही कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित इत्र कारोबारी के आवास पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे। छापे में आयकर की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर अपने साथ आनंदपुरी पहुंची।

हाल ही में लांच हुई थी समाजवादी परफ्यूम
अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिनमें दो मिडिल ईस्ट में भी हैं। इनका इत्र कन्नौज में बनता है, वहीं मुंबई में इनका शोरूम है जहां से इत्र को पूरे देश में बेचा जाता है। साथ ही विदेश में निर्यात भी किया जाता है। पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। पीयूष जैन के परिवार के पम्पी जैन समाजवादी पार्टी की नेता है और उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने 'समाजवादी परफ्यूम' लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थे। छापेमारी में आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रखा गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रात तक मशीनों ने गिने नोट
कारोबारी के घर पर मिली रकम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग को नोट गिनने के लिए चार मशीनें मंगवानी पड़ीं। यह मशीनें देर रात तक उनके आवास पर ही थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि कारोबारी की दो कंपनियां अरब देशों में हैं। छह कंपनियां देश में पंजीकृत हैं। कानपुर में आवास और कन्नौज में इत्र का कारोबार होने के बाद भी कारोबार का मुख्य सेंटर मुंबई है।

जानिए कौन हैं सपा के राजीव राय ज‍िनके घर आयकर विभाग ने मारा है छापा

राजीव राय के दावों के बीच आयकर विभाग का खुलासा, 'छापेमारी में घर से मिले करोड़ों की टैक्स चोरी के प्रमाण'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर