सपा नेताओं के बाद आयकर विभाग का 'समाजवादी परफ्यूम' पर शिकंजा, इत्र कारोबारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की दनादन छापेमारी जारी हैं। अब कानपुर में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। ये कार्रवाई कानपुर में उनके निवास आनंदपुरी पर की गई। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम उनके घर पर कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची, साथ ही उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।

कन्नौज: आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से समाजवादी पार्टी (samajwadi Party) से जुड़े नेताओं पर लगातार छापेमारी तेज होती जा रही है। बीते सप्ताह सपा के प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (SP Leader Rajiv rai) समेत कई नेताओं के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी (Income tax raid) के बाद अब गुरुवार को यूपी के कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने छापे मारे।

छापेमारी के दौरान 150 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा
आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पंपी जैन के करीबी एक इत्र कारोबारी के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानो पर गुरूवार को एक साथ छापेमारी की। वश्विस्त सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने छापे मारे। आयकर अधिकारियों ने उनके मुंबई और गुजरात स्थित प्रतष्ठिानों पर भी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आ रहा है। यह कर अपवंचना मुख्य रूप से मुखौटा कंपनियों के जरिए की गई। 

Latest Videos

नोट गिनने की मशीन साथ लेकर आई आयकर विभाग की टीम
आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। उनका वहां घर, इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है। जिस मोहल्ले में वह रहते हैं, वहीं सपा नेता पंपी जैन का भी घर है। पीयूष जैन का मुंबई में भी घर, हेड आफिस और शोरूम है। उनकी कंपनियां भी मुंबई में ही पंजीकृत हैं। उनके खिलाफ छापे की कार्रवाई सुबह 11 बजे एक साथ सभी जगह शुरू हुई। छापे के लिए मुंबई की टीम आई थी। मुंबई की टीम के नेतृत्व में ही कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित इत्र कारोबारी के आवास पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे। छापे में आयकर की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर अपने साथ आनंदपुरी पहुंची।

हाल ही में लांच हुई थी समाजवादी परफ्यूम
अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिनमें दो मिडिल ईस्ट में भी हैं। इनका इत्र कन्नौज में बनता है, वहीं मुंबई में इनका शोरूम है जहां से इत्र को पूरे देश में बेचा जाता है। साथ ही विदेश में निर्यात भी किया जाता है। पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है। पीयूष जैन के परिवार के पम्पी जैन समाजवादी पार्टी की नेता है और उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने 'समाजवादी परफ्यूम' लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थे। छापेमारी में आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रखा गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रात तक मशीनों ने गिने नोट
कारोबारी के घर पर मिली रकम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग को नोट गिनने के लिए चार मशीनें मंगवानी पड़ीं। यह मशीनें देर रात तक उनके आवास पर ही थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि कारोबारी की दो कंपनियां अरब देशों में हैं। छह कंपनियां देश में पंजीकृत हैं। कानपुर में आवास और कन्नौज में इत्र का कारोबार होने के बाद भी कारोबार का मुख्य सेंटर मुंबई है।

जानिए कौन हैं सपा के राजीव राय ज‍िनके घर आयकर विभाग ने मारा है छापा

राजीव राय के दावों के बीच आयकर विभाग का खुलासा, 'छापेमारी में घर से मिले करोड़ों की टैक्स चोरी के प्रमाण'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'