कलमा पढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद कानपुर के विद्यालय ने लिया बड़ा फैसला, कहा- अब किसी को नहीं होगी दिक्कत

सीसामऊ के एसीपी निशंक शर्मा ने कहा कि फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक सुमित माखीजा के खिलाफ IPC की धारा 295 ए और उत्तर प्रदेश गैर कानूनी धर्म परिवर्तन निषेध कानून, 2021 की धारा 5(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल मैनेजर ने कहा कि धार्मिक प्रार्थना की जगह विद्यालय में केवल राष्ट्रगान कराया जाएगा।

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) के एक निजी स्कूल (Private School) में सुबह की प्रार्थना के दौरान बच्चों को कलमा पढ़ने के लिए बाध्य किए जाने पर अभिभावकों की आपत्ति के बाद स्कूल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसामऊ के सहायक पुलिस आयुक्त निशंक शर्मा ने कहा कि फ्लोरेट्स  इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक सुमित माखीजा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए और उत्तर प्रदेश गैर कानूनी धर्म परिवर्तन निषेध कानून, 2021 की धारा 5(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल मैनेजर ने कहा कि धार्मिक प्रार्थना की जगह विद्यालय में केवल राष्ट्रगान कराया जाएगा।

डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे BSA, प्रबंध निदेशक से मांगा स्पष्टीकरण
इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त निशंक शर्मा ने कहा कि एक बच्चे के पिता रवि राजपूत की शिकायत पर सीसामऊ पुलिस थाना में यह मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में जांच शुरू की गई है। कानपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह भी मंगलवार को उस स्कूल में पहुंचे और माखीजा तथा अन्य लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। बीएसए ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें स्कूल और इसके भवन के संबंध में दस्तावेज जमा करने के लिये भी कहा गया है।

Latest Videos

अभिभावकों की आपत्ति के बाद धार्मिक प्रार्थनाओं पर लगा दी गई रोक - स्कूल प्रबंधन
फ्लोरेट्स  इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक सुमित माखीजा ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों की आपत्ति के बाद सुबह की सभा के दौरान धार्मिक प्रार्थना पर रोक लगा दी है। विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद हमने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया था। स्कूल को और दो दिन मंगलवार और बुधवार को बंद रखने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्व धर्म सम्मान दर्शन के तहत सुबह की सभा के दौरान गायत्री मंत्र और गुरुबानी का गायन भी किया जाता है। एक बच्चे के अभिभावक द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद कि दो दशक पुराने संस्थान में बच्चों को कलमा तैय्यब का गायन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, यह विवाद पैदा हुआ। 
 
धार्मिक प्रार्थनाओं की जगह होगा राष्ट्रगान- एसीपी 
इस पूरे विवाद के तूल पकड़ने के बाद एसीपी (सीसामऊ) निशंक शर्मा ने बताया कि ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद इसकी सूचना जिला मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। उन्होंने कहा कि हमने सुमित माखीजा से पूछताछ की और उसने स्पष्ट किया कि चार धर्मों की प्रार्थना सुबह की सभा के दौरान बच्चों से कराई जाती थी। स्कूल गायत्री मंत्र, गुरुबानी और दुआ के गायन को प्रोत्साहित करता रहा है जिससे बच्चे यह सीख सकें कि सभी धर्म समान हैं। स्कूल मैनेजर ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की धार्मिक  प्रार्थना ना की जाए। धार्मिक प्रार्थना की जगह विद्यालय में केवल राष्ट्रगान कराया जाएगा।

गो-शालाओं में दिखी लापरवाही तो जिम्मेदारों पर होगा बड़ा एक्शन, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन