शादी के ढाई महीने बाद पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में मां-बाप को ठहराया जिम्मेदार


पुलिस ने घर से एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया। गोपाल ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे घरवाले पत्नी को दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। इसलिए मैं और मेरी पत्नी सुसाइड कर रहे हैं। वहीं, प्रिया के पिता योगेंद्र ने आरोप लगाया कि शादी में काफी कुछ खर्च किया था। इसके बावजूद सास-ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। इस कारण ही प्रिया और गोपाल ने आत्महत्या कर ली। 
 

आगरा (Uttar Pradesh) । शादी के ढाई माह बाद नव दंपती ने सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे पढ़ने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई। आत्महत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद दुल्हन के सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना शाहगंज की रामस्वरूप कॉलोनी में हुई।
 
यह है पूरा मामला
रामस्वरूप कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश वर्मा के बेटे गोपाल (22) की शादी 18 जनवरी को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी प्रिया (21) पुत्री योगेंद्र के साथ हुई थी। दोनों ने मंगलवार को घर के प्रथम तल कमरे में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने ओमप्रकाश और उनकी पत्नी गुड़िया को हिरासत में लिया था। मंगलवार शाम को प्रिया के परिजन आ गए। 

सुसाइड नोट में लिखी थी ये बातें
पुलिस ने घर से एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया। गोपाल ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे घरवाले पत्नी को दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। इसलिए मैं और मेरी पत्नी सुसाइड कर रहे हैं। वहीं, प्रिया के पिता योगेंद्र ने आरोप लगाया कि शादी में काफी कुछ खर्च किया था। इसके बावजूद सास-ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। इस कारण ही प्रिया और गोपाल ने आत्महत्या कर ली। 

Latest Videos

जेल भेजे गए पति-पत्नी
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रिया के पिता योगेंद्र की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ओमप्रकाश और गुड़िया को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों जेल भेज दिए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts