यूपी चुनाव के बाद युवाओं में फिर बढ़ रहा योगी के बुलडोजर का क्रेज, हाथों में गुदवा रहे टैटू

यूपी विधानसभा चुनाव में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने बुलडोजर बाबा का नया नाम दे दिया है। जो अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से पहले ही यह नाम और बुलडोजर बाबा का क्रेज युवाओं के बीच खुलकर नजर आ रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के नतीजे 10 मार्च को आ गए है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। तो वहीं समाजवादी पार्टी 2017 की सीटों के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन की है। विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी जनादेश को स्वीकार कर लिया है। लेकिन इन सबके बीच यूपी विधानसभा चुनाव में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने बुलडोजर बाबा का नया नाम दे दिया है। 

बुलडोजर बाबा यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में भी काफी चलन में था। राजनीतिक दल सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से ही तंज कसते थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से पहले ही अब यह नाम और बुलडोजर बाबा का क्रेज युवाओं के बीच खुलकर नज़र आ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर युवाओं के बीच इस कदर उत्साह है कि वाराणसी में कई युवाओं ने अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू गुदवा लिया है। 

Latest Videos

विश्वनाथ नगरी के अस्सी क्षेत्र में टैटू बनाने वाले के यहां पिछले दो-तीन दिन से ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि युवाओं के बीच सर्वाधिक मांग बुलडोजर बाबा वाले टैटू की है। टैटू आर्टिस्टों का कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत आने के बाद से लोग बुलडोज़र का टैटू और बुलडोज़र बाबा का नाम गुदवा रहे हैं।

वाराणसी निवासी और भाजपा समर्थकों का कहना है कि जब से हमारे योगी आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री बने हैं, तबसे लगातार माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा रहे है। साथ ही हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गई है। उनके दोबारा मुख्‍यमंत्री बनने की खुशी में अब मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा के नाम का टैटू बनवाया है। समर्थकों का कहना है कि पूरे देश में बुलडोजर बाबा छाए हुए हें। 

मुनव्वर राना के बयान पर इंस्पेक्टर धर्मराज का कविता के जरिए व्यंग, बोले- कहूं न जाओ चच्चा, कोऊ कुछौ न बोली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result