सहारनपुर: शुक्रवार हुई हिंसा के बाद 102 संदिग्ध हुए गिरफ्तार, घृणा फैलाने वाले आरोपियों में 6 हिंदू भी शामिल

Published : Jun 13, 2022, 06:02 PM IST
सहारनपुर: शुक्रवार हुई हिंसा के बाद 102 संदिग्ध हुए गिरफ्तार, घृणा फैलाने वाले आरोपियों में 6 हिंदू भी शामिल

सार

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर महानगर और कस्बा देबवंद के दारूल उलूम क्षेत्र हुडदंगियों और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 84 संदिग्धों को उपद्रव फैलाने और 18 को घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग अलग जिलों में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में रोजाना सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। सभी जिलों के उच्चाधिकारियों को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे जैन इसी बीच यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में बीते सप्ताह शुक्रवार को उपद्रवियों की हिंसा के मामले में दर्ज किए गए तीन मुकदमों में अब तक 102 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।

84 उपद्रव करने और 18 घृणा फैलाने के आरोप में चढ़े पुलिस के हत्थे
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर महानगर और कस्बा देबवंद के दारूल उलूम क्षेत्र हुडदंगियों और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 84 संदिग्धों को उपद्रव फैलाने और 18 को घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। समुदाय विशेष के लोगों को ही निशाना बनाने के आरोपों से बचने के लिये पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों में स्पष्ट किया गया है कि घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गए 18 लोगों में 12 मुस्लिम और 6 हिंदू हैं। 
 
फरार आरोपियों के घर दबिश दे रही पुलिस
मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने  कहा कि समूचे जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य बनी हुई है। लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती और तैनाती अभी जारी है। वहीं, जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि ऐसे कई आरोपी हैं जिनको पुलिस चिन्हित कर चुकी है। तमाम संदिग्ध आरोपियों के घर पर पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन इनमें से ज्यादातर आरोपी फरार हैं। 

आरोपियों की तलाश के लिए जुटी साइबर सेल की टीम
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में 84 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। अभी तक पुलिस को इन घटनाओं के पीछे छिपे चेहरों का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए एसएसपी ने साइबर सेल को भी लगाया है। जेल भेजे गए आरोपियों पर रासुका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तोमर ने बताया कि पुलिस ने जिले में अभी तक दो आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। बाकी आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलेगा।
छात्रों को लेकर विरोध मार्च निकालने वाले AMU प्रोफेसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, धारा 144 का किया था उल्लंघन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर