सहारनपुर: शुक्रवार हुई हिंसा के बाद 102 संदिग्ध हुए गिरफ्तार, घृणा फैलाने वाले आरोपियों में 6 हिंदू भी शामिल

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर महानगर और कस्बा देबवंद के दारूल उलूम क्षेत्र हुडदंगियों और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 84 संदिग्धों को उपद्रव फैलाने और 18 को घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग अलग जिलों में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में रोजाना सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। सभी जिलों के उच्चाधिकारियों को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे जैन इसी बीच यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में बीते सप्ताह शुक्रवार को उपद्रवियों की हिंसा के मामले में दर्ज किए गए तीन मुकदमों में अब तक 102 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है।

84 उपद्रव करने और 18 घृणा फैलाने के आरोप में चढ़े पुलिस के हत्थे
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर महानगर और कस्बा देबवंद के दारूल उलूम क्षेत्र हुडदंगियों और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 84 संदिग्धों को उपद्रव फैलाने और 18 को घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। समुदाय विशेष के लोगों को ही निशाना बनाने के आरोपों से बचने के लिये पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों में स्पष्ट किया गया है कि घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गए 18 लोगों में 12 मुस्लिम और 6 हिंदू हैं। 
 
फरार आरोपियों के घर दबिश दे रही पुलिस
मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने  कहा कि समूचे जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य बनी हुई है। लेकिन संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती और तैनाती अभी जारी है। वहीं, जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि ऐसे कई आरोपी हैं जिनको पुलिस चिन्हित कर चुकी है। तमाम संदिग्ध आरोपियों के घर पर पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन इनमें से ज्यादातर आरोपी फरार हैं। 

Latest Videos

आरोपियों की तलाश के लिए जुटी साइबर सेल की टीम
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में 84 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। अभी तक पुलिस को इन घटनाओं के पीछे छिपे चेहरों का पता नहीं चल पाया है। आरोपियों की शिनाख्त के लिए एसएसपी ने साइबर सेल को भी लगाया है। जेल भेजे गए आरोपियों पर रासुका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तोमर ने बताया कि पुलिस ने जिले में अभी तक दो आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। बाकी आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलेगा।
छात्रों को लेकर विरोध मार्च निकालने वाले AMU प्रोफेसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, धारा 144 का किया था उल्लंघन

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun