चुनाव जीतने के बाद बोले संजय निषाद- रावणराज को रोकने के लिए मोदी-योगी ने लगाया गले

भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के साथ लड़ी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामराज्य और रावणराज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने उन्हें गले लगाकर प्यार और सम्मान दिया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के नतीजे 10 मार्च को आ चुके है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से विधानसभा परिणामों को लेकर राजनीतिक दल बयान दे रहे है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के साथ लड़ी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामराज्य और रावणराज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने उन्हें प्यार और सम्मान दिया। 

निषाद के कुल 16 प्रत्याशियों में से 11 की जीत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी निषाद पार्टी के 11 प्रत्याशी इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। संजय निषाद ने कहा राजनीति का जो संकल्प मैंने 13 जनवरी 2013 को निषाद राज के किले पर लिया था जहां भगवान राम ने वनवास में जाते समय कदम रखा था और बड़े भाई निषादराज के गले मिले थे तो दुनिया में शांति आई थी। बदले में निषादराज ने अपने सेना लंका भेजी थी। रावण का वध हुआ था। दो राज्य था एक रावणराज्य और दूसरा रामराज्य। रावणराज खत्म होकर रामराज्य की स्थापनी हुई थी।

Latest Videos

निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने आगे बताया कि उनकी पार्टी के कुल 11 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं, 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। 6 उनकी पार्टी के भोजन भरी थाली सिंबल पर और 5 भाजपा के निशान पर जीते हैं। उन्होंने कहा कि 5 प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा जिन 9 सीटों पर हार गई थी उनमें से 6 पर निषाद पार्टी ने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि 5 साल में पार्टी 1 से 11 हो गई है। जिसके लिए उन्होंने भाजपा नेतृत्व और पीएम मोदी, सीएम योगी को सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

भाजपा ने निषाद पार्टी के प्रत्याशियों में भी किया शिद्दत से काम
संजय निषाद ने भाजपा से मिले प्यार और सम्मान का जिक्र करते हुए कहा जिस तरह राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी और सीएम योगी ने हमें उसी रामराज्य की स्थापना के लिए और जो पिछली सरकारों ने रावणराज्य का इस्तेमाल करके जनता को दुख दे रही थी उसे रोकने के लिए जिस तरह हमें प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद देता हूं। संजय निषाद ने यह भी कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए तन-मन-धन से काम किया ठीक उसी तरह निषाद पार्टी के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार और सहयोग किया गया।

हस्तिनापुर के सपा कैंडिडेट ने बताया अखिलेश की हार का कारण, कहा- EVM की वजह से नहीं हारे बल्कि...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!