सीएम योगी के सख्त रुख के बाद अब किसी भी दिन आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानिए उससे जुड़ी अपडेट

Published : Jun 16, 2022, 01:49 PM ISTUpdated : Jun 16, 2022, 01:50 PM IST
 सीएम योगी के सख्त रुख के बाद अब किसी भी दिन आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानिए उससे जुड़ी अपडेट

सार

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 2022 को लेकर आधिकारिक जानकारी बहुत जल्द यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की कक्षा दस तथा कक्षा 12 की परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे करीब 48 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार शीघ्र समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिणाम घोषित करने को लेकर सहमति प्रदान करने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी तथा कर्मी तारीख तय कर शासन को अवगत कराएंगे। इस प्रक्रिया में 24 घंटे से भी कम समय लगेगा। माना जा रहा है कि 20 जून के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बाद दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर टीम के साथ बैठक में निर्देश जारी किया है कि हाई स्कूल व इंटर परीक्षा 2022 के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए। इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली तथा मेरठ से बोर्ड को मूल्यांकन से संबंधित सभी डेटा उपलब्ध करा दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इसको कंपाइल करने के बाद शासन को तिथि घोषित करने का संदेश देगा।

ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा मैसेज से भी देख सकते हैं। प्रस्तावित तिथि पर मुहर लगने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 202 डेट का औपचारिक ऐलान कर देगा। ऐसे परीक्षार्थी परेशान होने की बजाय आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

छात्रों का इंतज़ार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आधिकारिक डेट आई सामने

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साल के अंतिम दिन अयोध्या से रक्षा मंत्री राजनाथ की ललकार, बोले-घर में घुसकर मारते हैं
CM योगी का एक प्लान बदल देगा UP की तस्वीर, सरकार लेने जा रही यह बड़ा कदम