उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी कि मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया है। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों को बचाया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।
अमेठी: यूपी में अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। बता दें कि इस योजना की घोषणा के साथ ही यूपी व बिहार समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इसमें कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस बीच यूपी से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अमेठी के एसपी दिनेश कुमार सिंह प्रदर्शनकारियों से भारत माता की जय के नारे लगवा रहे हैं।
अमेठी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने लगवाये नारे
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी दिनेश कुमार सिंह सड़क पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में माइक भी है। वहीं उनके पीछे पुलिस बल मौजूद है तो सामने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है पहले एसपी दिनेश सिंह सबसे बैठेने के लिए कहते हैं। उसके बाद अमेठी एसपी ने माइक से भारत माता की जय के नारे लगाए है। जवाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी जयकारा लगाये हैं।
इस को लेकर एसपी की जमकर हो रही तारीफ
इस तरह से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने को लेकर सोशल मीडिया पर एसपी दिनेश सिंह की जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो पर मनोज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, एसपी साहब, भीड़ नियंत्रण करने के मास्टर ब्लास्टर हैं। महाकुम्भ की भीड़ को भी शानदार तरीके से नियंत्रित किया था। इसी तरह और भी कई यूज़र ने उनकी जमकर तारीफ में कसीदे पढ़ रहे है।
योजना वापस ना लेने पर प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी
सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जहां देश व प्रदेश में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही कानपुर देहात में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारियां कर रखी थी। ताकि रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैल सके। भारी संख्या में कानपुर देहात के लालपुर हाल्ट स्टेशन पर पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवाओं की मांग थी कि भारत सरकार अग्नीपथ योजना को वापस ले नहीं तो प्रदर्शन जारी रहेगा।
पबजी हत्याकांड: रिवाल्वर पर मिले बेटे की उंगलियों के निशान, पर्दे के पीछे वालों की पुलिस को तलाश