अग्निपथ स्कीम के प्रदर्शनकारियों का सपा कनेक्शन आया सामने, गाड़ी पर लगा था झंड़ा

अग्निपथ योजना को लेकर तीन दिन से सड़क पर हंगामा कर रहे युवाओं को समाजवादी पार्टी द्वारा पर्दे के पीछे से मदद करने की बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि प्रदर्शनकारियों का भोजन व पानी काले रंग की स्कार्पियो से आया था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:24 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 01:17 PM IST

गोरखपुर: यूपी में अग्निपथ योजना के विरोध में पीपीगंज में हुई तोड़फोड़ की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि प्रदर्शनकारियों का भोजन व पानी काले रंग की स्कार्पियो से आया था। उस पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस जांच में जुटी है कि वह काले रंग की स्कार्पियो किसकी थी। पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि तोड़फोड़ के लिए युवओं को उकसाया गया था।

स्कार्पियो की तलाश में जुटी पुलिस
अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं ने शुक्रवार को पीपीगंज में अराजकता की सारी हदें पार कर दी थी। घटना के बाद पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी तो पता चला कि किसी तैयारी में जुटे युवा के आत्महत्या की अफवाह फैलाई थी। इसे लेकर ही वहां के युवा उग्र हुए थे। पुलिस यह पता कर रही है कि अफवाह फैलाई किसने थी। इसके लिए साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस पीपीगंज व बांसगांव के कुछ उपद्रवियों की सीसीटीवी से पहचान भी की है।

इस बाबत एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने जानिए बताया
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि 'काले रंग की एक स्कार्पियो से प्रदर्शनकारियों का भोजन आया था। उस पर सपा का झंडा भी लगा था। वाहन का पता लगाया जा रहा है।' वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा.विपिन कुमार ताडा ने इसे लेकर पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वह अपने क्षेत्र में सेना की तैयारी करने वाले युवाओं को जागरूक करें। किसी को कोई समस्या है तो वह शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंप सकते हैं।

तैयारी करने वाले युवाओं से पुलिस ने किया संपर्क
जिले में सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं से पुलिस ने संपर्क किया और उनका नाम, नंबर नोट किया और अग्निवीर योजना को लेकर उन्हें समझाया है। इसके अलावा एलआइयू व अन्य एजेंसियों को भी जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि वह खुद व जिले की पुलिस छात्रों से संपर्क कर रही है।

ललितपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!