आगरा एसएसपी के नाम पर 20 लाख की ठगी, दुष्कर्म के मामले से नाम हटाने के नाम पर हुआ था सौदा

आगरा में रेप के मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दे दिया है। वहीं पीड़ित से 20 लाख की ठगी के बाद आरोपी फरार हैं। 

आगरा: एसएसपी का पेशकार बन बस परिचालक से 20 लाख रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। इस वसूली के बदले निबोहरा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे को खत्म करने का आश्वासन भी दिया गया। मामले में पीड़ित को शक होने पर एसएसपी से शिकायत की गई। एसएसपी ने थाना सिकंदरा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया गया है। इस पूरे मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। 

गौरतलब है कि छह मार्च को महिला के द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में निबोहरा के गांव पछांह निवासी रमेश तोमर को नामजद किया गया था। वह बस परिचालक है। रमेश तोमर पर आरोप लगा था कि उसने नौकरी लगवाने के बहाने से उसने महिला को बुलाया। फिर बिजलीघर पर बाइक से बैठाकर उसे ताजगंज क्षेत्र के होटल में ले जाया गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। 

Latest Videos

20 लाख की हुई ठगी

वहीं रमेश के भाई मुकेश ने बताया कि वह महिला को जानते तक नहीं है। रमेश पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पूरा परिवार परेशान है। इस बीच गांव के ही मनोज तिवारी ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह मुकदमा खत्म करवा देंगे। इसके बाद उनके बीच बात शुरू हुई। 26 अप्रैल को मनोज से मुलाकात हुई। उनके साथ आए व्यक्ति को उसने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का पेशकार बताया। इसी के साथ कहा कि दुष्कर्म के मुकदमे से नाम निकलवाने के लिए 20 लाख रुपए लगेंगे। वह लोग पहले भी इस तरह के काम करवा चुके हैं। 

पैसा लेने के बाद से आरोपी फरार

उन्होंने बात पर भरोसा कर कहीं से व्यवस्था करके 20 लाख रुपए की व्यवस्था करवा दी। इसके बाद भी मुकदमे से नाम नहीं हटा। बाद में जब पीड़ित ने पैसा लेने वाले लोगों को बुलाया तो भी वह नहीं आए। इसके चलते ही उसने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मामले की शिकायत की। मामले को लेकर एसएसपी ने सिंकदरा में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धारा लगी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। 

कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts