यूपी के आगरा के शाहगंज क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने पड़ोस की एक नाबालिग बच्ची को नशीली दवा मिली मिठाई खिलाकर उसे बंधक बना लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करावाई है।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक नाबालिग को पड़ोसी ने मिठाई में बेहोशी की दवा मिलाकर उसे खिला दिया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़िता की मां ने नाबालिग को मुक्त कराया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर नाबालिग का मेडिकल करवाया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पीड़िता की मां ने दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र की एक समुदाय विशेष की महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी 14 साल की बेटी और 15 साल के बेटे को घर पर छोड़कर दरगाह गई हुई थी। जब वह घर वापस आई तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। काफी देर तलाश करने के बाद जानकारी हुई कि नाबालिग को पड़ोस के एक व्यक्ति के घर जाते हुए देखा गया है। जब महिला पड़ोसी के घर पहुंची तो युवक ने बेटी के वहां पर नहीं आने की बात कहते हुए महिला को वापस भेजने की कोशिश की।
पुलिस फरार आरोपी की कर रही तलाश
आरोपी के मना करने के बाद भी महिला जबरन उसके घर में घुस गई तो देखा कि उसकी बेटी बेड के नीचे पड़ी हुई थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे सोन पापड़ी खाने को दिया था। जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई थी। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,365,328 और 342 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं थाना प्रभारी जसवीर सिरोही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इटावा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और कंटेनर के बीच भीषण भिड़ंत में 4 की मौत, 42 घायल