आगरा: चाची ने नाराज पत्नी को वापस बुलाने से किया इनकार तो युवक ने पागलपन की सारी हदें की पार

Published : Aug 12, 2022, 06:57 PM IST
आगरा: चाची ने नाराज पत्नी को वापस बुलाने से किया इनकार तो युवक ने पागलपन की सारी हदें की पार

सार

यूपी के जिले आगरा में पत्नी को बुलाने की सनक इस कदर हावी हुई कि उसने अपनी चाची पर चाकू से हमला किया। इतना ही नहीं चाची पर हमले के बाद खुद को भी चाकू के वार से लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक पर पत्नी को मायके से वापस लाने का जनून इस कदर सवार हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। पत्नी को बुलाने की सनक इस कदर हावी हुई कि उसने अपनी चाची पर चाकू से हमला किया और फिर खुद को भी चाकू के वार से लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान चाची की मौत हो गई है। जबकि युवक को आगरा रेफर कर दिया गया है। यह मामला बाह के चित्राहाट थाना क्षेत्र के शाहपुरा ब्राह्मण गांव का है। 

चाची से पत्नी को बुलाने का बना रहा था दबाव
शाहपुरा ब्राह्मण निवासी विकास का कुछ समय पहले उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद नाराज पत्नी अपने मायके चली गई थी। नाराज पत्नी को विकास फोन कर वापस आने की बात बोल रहा था। लेकिन उसकी पत्नी ने वापस आने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद वह अपनी चाची मंजू देवी से लगातार पत्नी को वापस बुलाने का दबाव डाल रहा था। गुरुवार को विकास के अलावा घर में चाची मंजू देवी और दादी रामबेटी मौजूद थी। तभी विकास अपनी चाची से पत्नी को तुरंत वापस बुलाने के लिए बोल रहा था।

चीखपुकार सुन आए लोग
पत्नी को बुलाने से मना करने पर विकास के सिर पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने दोपहर में मंजू देवी को जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया और अपनी पत्नी प्रीति को बुलाने की जिद करने लगा। इस दौरान वह खुद भी उसी कमरे में मौजूद रहा। विकास की दादी उसे गेट खोलने की लिए कहती रही पर वो नहीं माना। चीखपुकार सुन आसपड़ोस के लोग भी उनके घर पहुंच गए। सभी विकास से बाहर आने और मंजू देवी को छोड़ने के लिए बोलने लगे। इसी दौरान खेत पर काम कर रहे उसके पिता रामनरेश और चाचा सुभाष जो खेत में काम कर रहे थे, वह भी आ गए।

चाकू से किया वार
सभी लोग विकास से बाहर आने के लिए बोल रहे थे लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और पत्नी प्रीति को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान स्वजनों ने तुरंत ही प्रीति को उसके मायके पिनाहट के गांव क्योरी से बुलाया। रात में 11 बजे उसकी पत्नी के आने के बाद भी विकास ने गेट नहीं खोला। गेट लोहे का था इसलिए लोग इसे काट नहीं पाए। करीब 11.30 बजे 6 घमटे कमरे में बंद रहने के बाद विकास ने पहले मंजू के शरीर पर चाकू से प्रहार किया उसके बाद स्वयं के पेट पर भी चाकू गोद कर गेट खोल दिया।

इलाज के दौरान मंजू की हुई मौत
विकास के परिजनों ने गेट खुलते ही दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया और विकास को एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दूसरे दिन सूचना मिलने पर मंजू के भाई विवेक शर्मा ने शुक्रवार शाम को थाना चित्राहाट में विकास, उसके पिता रामनरेश और दादी रामबेटी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। इस पूरे मामले पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया है कि युवक ने पत्नी को मायके से बुलाने की सनक में चाची की हत्या की है। आरोपी विकास के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग