आगरा: बच्चों को ले जा रही स्कूली बस पलटी, ग्रामीणों की सूझबझ ने टाला बड़ा हादसा

Published : May 17, 2022, 12:31 PM IST
 आगरा: बच्चों को ले जा रही स्कूली बस पलटी, ग्रामीणों की सूझबझ ने टाला बड़ा हादसा

सार

आगरा के कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई है। बता दें कि कच्चे रास्ते में एक तरफ खोदाई कर के मिट्टी डाली जा रही थी। बच्चों की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बने मददगार।

आगरा: आगरा में कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बस हादसे का शिकार बन गई। दरअसल अलग अलग गांवों से बच्चों को लेकर बस जैंगारा में स्थित एक स्कूल जा रही थी। बीच में कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सामने से आ गया, उसे बचाने के चक्कर में बस का पहिया कच्ची मिट्टी में धंस गया और बस पलट गई। बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

कैसे हुआ ये हादसा 
आगरा में कागारौल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बस हादसे का शिकार बन गई। दरअसल,अलग अलग गांवों से बच्चों को लेकर बस जैंगारा में स्थित एक स्कूल जा रही थी। बीच में कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सामने से आ गया, उसे बचाने के चक्कर में बस का पहिया कच्ची मिट्टी में धंस गया और बस पलट गई। बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। आगरा में थाना कागारौल क्षेत्र के मसेल्या से जैगारा मार्ग पर सुबह ये हादसा हुआ। बस, सुबह गांव मसेल्या से बच्चों को लेकर श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ भवनपुरा जैंगारा ले जा रही थी। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रास्ते पर एक तरफ मिट्टी डाली जा रही है, जिसमें आमने−सामने से आने वालों वाहनों को साइड देने में दिक्कत होती है।

कैसे पलटी बस
पता चला है कि बस चालक के सामने एक मोटरसाइकिल सवार आ गया था, उसे बचाने के चक्कर में एक तरफ से बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस पलट गई। बस पलटने पर बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशों को तोड़कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर