आगरा: दूल्हा बनने जा रहे युवक को प्रेमिका ने पहुंचाया जेल, चोरी-छिपे कर रहा था शादी, ऐसे खुला पूरा मामला

Published : Dec 09, 2022, 11:05 AM IST
आगरा: दूल्हा बनने जा रहे युवक को प्रेमिका ने पहुंचाया जेल, चोरी-छिपे कर रहा था शादी, ऐसे खुला पूरा मामला

सार

यूपी के आगरा में शादी से एक दिन पहले दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने जेल पहुंचा दिया। युवती का आरोपी है कि शादी का झांसा देकर युवक उसका तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद वह चोरी-छिपे किसी और से शादी करने जा रहा था।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दूल्हा बनने जा रहा युवक शादी से केवल एक दिन पहले जेल पहुंच गया। बता दें कि प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने प्रेमी राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया और अब धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा है। वहीं शादी से एक दिन पहले दूल्हे के जेल जाने से दोनों पक्ष सदमे में हैं। न्यू आगरा क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की है। युवती ने बताया कि तीन साल पहले दयालबाग के कृष्णा बाग निवासी राहुल से उसकी मुलाकात हुई थी।

शादी का वादा कर बनाता रहा संबंध
एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में दोनों काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद उनका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवती ने बताया कि राहुल ने शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। वहीं शादी की बात करने पर वह हर बार बात को टाल देता था। इस बीच वह तीन साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। अभी हाल ही में उसने शादी के लिए इंकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके घरवालों को भी दोनों के संबंध की जानकारी थी। इसके बाद भी वह शादी को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान राहुल का किसी और के साथ संबंध हो गया। लेकिन उसने प्रेमिका को इसकी सूचना नहीं दी। 

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
वहीं बीते बुधवार को जब प्रेमिका को शादी की जानकारी मिली कि मथुरा की युवती से राहुल का ऱिश्ता तय हो गया है औऱ 9 दिसंबर को शादी है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। शिकायत मिलने पर न्यू आगरा पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक के घर में शादी की तैयारी चल रही थी। वहीं दूल्हे की गिरफ्तारी से घर में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं दूल्हे की हकीकत सामने आने के बाद दुल्हन का परिवार सदमे में है।

आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रक से हुई कार की भीषण भिड़ंत से मातम में बदली खुशियां, 4 की मौत, दूल्हा समेत 9 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला