
आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में बीते दिनों पति-पत्नी और वो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। यह मामला शांत हुआ भी नहीं कि शहर में एक और नया किस्सा सामने आया है। बस अलग यह है कि युवक की पत्नी पहले से ही जाकर दोनों का इंतजार कर रही थी। उसके बाद जब वहां दोनों पहुंचे तो युवती को बुरी तरह से पीटा। दरअसल प्रेमिका को घुमाने ले जा रहे पति से पहले ही पत्नी पहुंच गई। इस दौरान पति मनाता रहा और प्रेमिका हाथ जोड़कर माफी मांगती रही। इतना ही नहीं युवती ने युवक की पत्नी के पैर छूकर भी माफी मांगी। बीच सड़क में काफी देर तक हंगामा चलता रहा और काफी देर बाद परिजन उन्हें वहां से ले गए।
20 मिनट से महिला खड़े होकर कर रही थी इंतजार
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट का है। करीब तीन बजे ही युवक की पत्नी यहां पर आकर खड़ी हो गई। करीब 20 मिनट बाद वहां एक युवक और युवती आए तो पहले से खड़ी महिला दोनों के पास गई और गाड़ी पर बैठी महिला के बाल पकड़कर खींच लिया। इतना ही नहीं उसने दूसरी महिला को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इस हंगामे को देख बाइक पर बैठा युवक बस महिला से छोड़ देने की बात कहता रहा। काफी देर मारपीट होने के बाद राहगीरों को पता चला कि बाइक पर बैठा युवक उसका पति है और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं।
वीडियो को वायरल करने को लेकर बोली महिला
युवक को दूसरी महिला ने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसकी पूरी कमाई पर ऐश कर रही है। मारपीट के बाद प्रेमिका पत्नी से बोली दीदी माफ कर दो, आपकी कसम हम आज पहली बार आए हैं। युवती महिला से कहती रही कि हम कभी इसके साथ कहीं नहीं गए। दूसरी ओर युवक भी उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा। गुस्से में आई महिला ने किसी की नहीं सुनी और वहां खड़े होकर वीडियो बना रहे लोगों से और वीडियो को वायरल करने को कहा। बीच सड़कर पर करीब आधे घंटे हंगामे हुआ। उसके बाद पति-पत्नी और प्रेमिका को उनके रिश्तेदार और जानकार ले कर चले गए। किसी की भी तरफ से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।