पति ने पत्नी की हत्या से पहले की थी जमकर पिटाई, डेढ़ साल की मासूम का गला दबाने में नहीं कांपा पिता का हाथ

यूपी के जिले आगरा में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई थी। महिला और मासूम बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी पति ने पहले पत्नी की पिटाई की थी और उसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 6:24 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मनमोहन ने अपनी पत्नी ममता की हत्या से पहले बेरहमी से पिटाई की थी और उसके बाद गला दबा दिया था। इतना ही नहीं महिला की मौत के बाद धारदार हथियार से गला भी रेता था। उसके बाद मासूम बेटी सौम्या का गला दबाने में पिता का हाथ तक नहीं कांपा और उसकी हत्या कर दी। यह सब पुष्टि दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। पत्नी और बेटी की हत्या के बाद रात दो बजे एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा से पैदल ही निकल गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
शहर के खंदौली क्षेत्र के गांव पैतखेड़ा में महिला ममता और मासूम सौम्या का शव सोमवार सुबह घर में पड़े मिले थे। आरोपी पति मनमोहन फरार था। मृतका की शादी मथुरा के फरह स्थित गांव धर्मपुरा निवासी बलवीर सिंह की बेटी थी। मनमोहन और ममता की शादी 26 जनवरी 2016 को हुई थी। उनका तीन साल का बेटा आरव और डेढ़ साल की बेटी सौम्या थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति मनमोहन सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर में मिले निशान
इस मामले को लेकर सीओ एत्मादपुर रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इस वजह से आशंका है कि पति ने उसकी पहले पिटाई की थी और उसके बाद गला दबाया था। इतना ही नहीं गले पर भी रेतने का निशान मिला था लेकिन ज्यादा खून नहीं बहा। इस वजह से आशंका है कि उसकी हत्या के बाद गला रेता गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बेटी का भी गला दबाकर मार दिया। उसकी तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई है और तलाश जारी है।

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने दी थी दबिश
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की तलाश में दाऊजी, घाट नरौली और मथुरा सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह कैद हो गया और फुटेज में नजर आ रहा है। यहां से कहां चला गया, यह नहीं दिख रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी मनमोहन ने रात करीब दो बजे पहले हत्या की थी और उसके बाद पैदल ही टोल प्लाजा पर पहुंचा था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है और टोल प्लाजा के अलावा कोई सुराग नहीं लगा है।

मृतक महिला का दाह संस्कार मायके वालों ने किया
वहीं घरवालों का कहना है कि वह पहले भी कई बार इसी तरह से चला जाता था और फिर कुछ दिन बाद वापस आ जाता था। इतना ही नहीं घर से जाने के बाद वह किसी रिश्तेदार के यहां भी नहीं जाता था। महिला और बच्ची का अंतिम संस्कार उसके मायके वालों ने किया है। मां और बहन की मौत के बाद बेटा आरव अकेला रह गया है। उसके पिता ने ही मां और बहन की हत्या की, इस बात से वह काफी निराश है। फिलहाल आरव अभी अपने मामा-मामी के साथ रह रहा है। पुलिस आरोपी पति व पिता को तलाशने में जुटी हुई है।

बदायूं: गर्भवती महिला समेत दो बहनों की धारदार हथियार से हत्या, इस वजह से पति के भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

Share this article
click me!