उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के मंगेतर को अश्लील वीडियो भेजकर उसकी शादी तोड़वा दी। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है।
आगरा: सिकंदरा क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार में डूबे आशिक ने युवती की शादी तोड़वाने के लिए जो कुछ किया उससे सभी हैरान है। आरोपी ने चाकू के बल पर युवती का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद युवती पर एकतरफा प्यार में दवाब बनाते हुए शादी के लिए कहा गया। हालांकि जब युवती के पिता के द्वारा बेटी की शादी कहीं और तय कर दी गई तो वह बौखला गया। बौखलाए सिरफिरे आशिक ने युवती का अश्लील वीडियो ही वायरल कर दिया। आरोपी ने यह वीडियो युवती के मंगेतर को भी भेज दिया। सिरफिरे की इस हरकत के बाद युवती की शादी टूट गई। मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद थाना सिकंदरा पुलिस जांच में जुट गई है।
युवती से एकतरफा प्यार करता था आशिक
यह पूरा प्रकरण सिकंदर क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। आरोप है कि यहां पर एक युवती से उसका पड़ोसी युवक एकतरफा प्यार करता था। युवती का आरोप है कि दबंग युवक मौका पाकर आए-दिन उसका रास्ता भी रोकने लगा। इस बीच आरोपी ने प्यार का इजहार भी युवती के सामने किया। युवती के बार-बार इंकार करने पर आरोपी एक दिन युवती को अकेला देखकर अपने दोस्तों के साथ उसके घर में घुस आया। सिरफिरे आशिक ने यहां चाकू के बल पर उसका(पीड़िता का) अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वह पुनः शादी करने को दबाव बनाकर धमकी देते हुए चला गया।
मंगेतर को भेज दिया अश्लील वीडियो
मामले की जानकारी युवती के पिता को को होने के बाद उन्होंने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। हालांकि युवती की शादी आगरा से तय होने की जानकारी लगते ही सिरफिरे आशिक का पारा और भी चढ़ गया और वह बौखला गया। उसने युवती का अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया। जिसके चलते उसकी शादी टूट गई। मामले की जानकारी मिलने के साथ ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा