आगरा: मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस घर के बाहर से किया अगवा, सीसीटीवी कैमरे की मदद से बची बच्ची की जान

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में बुधवार रात को बारिश के दौरान घर के बाहर से चार साल की बच्ची को तीन युवक मुंह दबाकर उठाकर ले गए। तीनों आरोपियों ने बड़ी साजिश रची थी। बच्ची को घर के बाहर न देख परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तलाशी में जुट गए।

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में बुधवार की देर रात हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में बुधवार रात को बारिश के दौरान घर के बाहर से चार साल की मासूम को आरोपी मुंह दबाकर उठाकर ले गए। कुछ देर बाद बच्ची को बाहर न देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद ही एक युवक पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद बच्ची को नुनिहाई क्षेत्र में बरामद कर लिया गया। इतना ही नहीं आरोपी युवकों ने बच्ची को एक गड्ढे में जिंदा दफनाने का प्रयास किया था।

सीसीटीवी कैमरा से मिली पुलिस को मदद
जानकारी के अनुसार आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में बुधवार रात को तकरीबन नौ बजे हल्की बारिश हो रही थी। चार साल की बच्ची घर के गेट के पास टब में नहा रही थी। तभी एक युवक आया उसे उठाकर ले गया।  मोहल्ले के एक घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसी की मदद से पुलिस को सुराग लगा। उसमें एक युवक बच्ची के पास आता नजर आया। बाद में दो युवक और आ जाते हैं। थोड़ी देर तक बच्ची को निहारते हैं और सुनिश्चित करते है कि कोई आ तो नहीं रहा। उसके बाद मौका पाते ही तीनों युवक मासूम को उठाकर ले जाते हैं।

Latest Videos

आरोपियों ने मासूम के मुंह में ठूंसा कपड़ा
पुलिस समेत परिजन मासूम की तलाश में जुट जाते है। उसके बाद नुनिहाई क्षेत्र में ऊषा मार्टिन फैक्टरी के पास परिजन बेटी की तलाश में शोर मचाते पहुंचे। यहीं पर एक आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को गड्ढे में फेंक दिया है। इस पर लोग गड्ढे के पास पहुंचे और फिर बच्ची को उससे सकुशल बाहर निकाला। लेकिन मासूम बेहोशी की हालत में परिजनों को मिली थी। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था, जिससे उसकी आवाज नहीं आ सके।

पुलिस को तीनों आरोपी नशे की हालत में मिले
परिजनों द्वारा सूचित करने के बाद सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। एक युवक के पकड़ने के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया। तीनों आरोपी नशे में पकड़े गए थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना एत्माद्दौला के प्रभारी प्रभु दयाल ने बताया कि आरोपी युवक बच्ची को घर के बाहर से अगवा कर ले गए थे। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे कहते है कि उन्होंने बच्ची को बुरी नियत से उठाया था। लेकिन समय रहते बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। सभी नशे में हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी।

कांवड़ यात्रा के लिए केंद्र से 20 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग, इन मार्गों पर हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी धमकी, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

इंद्रदेव को खुश करने के लिए महिलाओं ने बीजेपी विधायक के साथ किया ऐसा अनोखा काम, कहा- यह है पुरानी मान्यता

ज्ञानवापी मामले में कल फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दावों को पेश करते हुए कहा- महादेव की है जमीन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi