आगरा के खेरागढ़ में लेखपाल से मारपीट का वीडियो वायरल। वायरल वायरल वीडियो चीत गांव में लेखपाल के साथ अभद्रता गाली गलौज मारपीट का बताया जा रहा है। वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
आगरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक तहसील में कार्यरत लेखपाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। लेखपाल बार-बार एक ही शब्द कह रहा है आखिर तुमने गाली क्यों दी, वहीं वायरल वीडियो में महिला लेखपाल का कॉलर पकड़े उसी के साथ युवक भी लेखपाल को पकड़े हुए हैं।
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि लेखपाल मोहर सिंह राजस्व कार्य से चीत गांव गये थे। पैमाइश को लेकर एक युवक और महिला संबंधित लेखपाल से भिड़ गये। वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में महिला चिल्लाकर कह रही है कि तेरी कानूनगो गिरी निकाल दूंगी। वायरल वीडियो के संबंध में तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि लेखपाल मोहर सिंह को गांव में किसी शिकायत के निस्तारण के लिए भेजा था वहां लेखपाल से गाली गलौज और मारपीट हो गयी। वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम अनुज नेहरा ने संबंधित महिला को तहसील बुलाया लेकिन वह आयी नहीं है। महिला, महिला के साथ जो युवक दिख रहा है वह उसका बेटा है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी ।
इससे पहले भी लेखपाल को लेकर आ चुकी है शिकायत
लेखपाल का एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लेखपाल के घूस लेते हुए वीडियो जारी होते ही तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम हरकत में आ गए और उन्होंने उस पर एक्शन लिया है। यूपी में अभी भी घूसखोरी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है। इस को लेकर सीएम योगी को और भी लसख्ती के साथ पेश आना चाहिए ताकि सूबे में घूसखोरी के केस पर लगाम लगाई जा सके।
झांसी में तालाब में डूबने से दो मासूम की गई जान, सीएम योगी ने जताया शोक
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में भी चर्चा में रहा बाबा का बुलडोजर