रिश्तेदार ने नोचे बाल, फिर कर दी बेरहमी से पिटाई, करवाचौथ पर बीमार पति को देखने पहुंची पत्नी का हुआ ऐसा हाल

यूपी के आगरा में बीमार पति को दिल्ली से देखने आई पत्नी की रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी। महिला के पिता ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने शादी के 15 दिन बाद दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया था।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में करवाचौथ के मौके पर बीमार पति को देखने गई पत्नी की रिश्तेदार ने पिटाई कर दी। महिला अपने मायके में रहती है। इस दौरान उसे सूचना मिली कि उसका पति बीमार है। पति को देखने के लिए पूनम अपने माता पिता के साथ दिल्ली से आगरा के चित्राहाट के कमालपुरा गांव आई थी। जहां पर पति के रिश्तेदारों ने महिला और उसके माता-पिता की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पति के रिश्तेदारों ने महिला के माता-पिता को जूते से पीटा गया है। वहीं घायल पूनम को इलाज के लिए सीएचसी से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 

करवाचौथ पर बीमार पति को देखने पहुंची थी पत्नी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जैतपुर निवासी किशोर कुमार ने अपनी बेटी पूनम की शादी पल्ली पार फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी के रहने वाले सौरभ के साथ की थी। पूनम के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनकी बेटी केवल 15 दिन ही ससुराल में रुकी थी। इस दौरान उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसलिए उसे घर से निकाल दिया गया था। दिल्ली में दोनों की काउंसिलिंग चल रही थी। इस दौरान पूनम को पता चला कि सौरभ बीमार है और वह कमालपुरा गांव में अपने रिश्तेदार विदुर आदि के घर पर है। जिसके बाद पूनम, उसकी मां सुधा और पिता किशोर कुमार गुरुवार को वहां पहुंचे।

Latest Videos

रिश्तेदारों ने महिला के माता-पिता को भी पीटा
इस दौरान सौरभ रिश्तेदार के घर पर नहीं मिला। जब रिश्तेदार विदुर से पति के बारे में पूछताछ की तो उसने पूनम को घर से नाली तक बाल पकड़कर घसीटा और पिर बेरहमी से पिटाई करने लगे। इस दौरान पूनम की मा बेटी को बचाने के लिए बीच-बचाव करने लगी तो रिश्तेदारों ने उन्हें भी पीटना शुरूकर दिया। आरोप है कि किशोर कुमार को भी जूते से मारा गया है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूनम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

महिला ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप
थानाध्यक्ष चित्राहाट महेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घायल पूनम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ ने उसे कमालपुरा में खुद के बीमार होने और ड्रिप चढ़ने का वीडियो बनाकर भेजा था। करवाचौथ के मौके पर पति को बीमार देख उससे रहा नहीं गया। इसलिए वह अपने माता-पिता के साथ यहां चली आई। पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि झांसा देकर बुलाए जाने के पीछे हत्या की साजिश रची गई थी। 

आगरा: भाजपा नेता से परेशान होकर लगाया 'मकान बिकाऊ है का पोस्टर', जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल