आगरा में वाणिज्य कर विभाग की टीमों ने टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद कई जगह छापा मारा है। वाणिज्य कर विभाग ने पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इतना ही नहीं कर्मचारियों के फोन-कंप्यूटर जब्त कर लिए है।
आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने गोल्ड मोहर गुटखा के सरीन एंड सरीन के पांच ठिकानों सहित विमल और राजश्री पान मसाला विक्रेताओं के करीब 22 ठिकानों पर विभागीय अधिकारियों की टीमें पहुंची हुई हैं। सभी ठिकानों पर विभाग के अधिकारी कागजातों, माल और लेनदेन की जांच के साथ कंपनियों के मालिकों से पूछताछ की जा रही है। टीम सारे दस्तावेज खंगाल रही है। छापा से विभाग को बड़ी राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है।
शिकायतों के चलते मारा छापा
करापवंचन और कम टर्नओवर दिखाने जैसी शिकायतों के चलते सभी पान मसाला विक्रेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। कई ठिकानों पर गेट बंद कर कर्मचारियों के फोन और कंप्यूटर-लैपटाप भी जांच टीम ने कब्जे में लिए हुए हैं। वाणिज्य कर विभाग की टीमों ने जब गोल्ड मोहर गुटखा की फैक्टरी और गोदाम पर छापा मारा तो आसपास के बाजारों और कारखानों में हड़कंप मच गया। टीमों ने शहर के फ्रीगंज स्थित गोदाम के अलावा देहात में रायभा, पिनाहट, अछनेरा में गोदामों और दुकानों पर छापे मारे हैं। माना जा रहा है कि जांच में वक्त लग सकता है।
गुरुवार तक चल सकती है जांच
वहीं जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि ये रूटीन जांच है। एक से अधिक स्थानों पर जांच चल रही है। इसकी जांच पूरी हो जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कोई अनियमितता है या नहीं। आगे बताया कि एसजीएसटी की कार्रवाई लंबी चल सकती है। विभाग की टीम स्टॉक और बिक्री का मिलान कर रही है। इसमें समय लगेगा। इतना ही अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच गुरुवार की रात तक चल सकती है। उसके बाद ही कोई स्थिति स्पष्ट होगी।
22 ठिकानों पर हुई छापेमारी
बुधवार की दोपहर जिले में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। इसमें आगरा में पान मसाला कारोबारियों के विभिन्न 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें सरीन एंड सरीन की गोल्ड मोहर के साथ आधा दर्जन ठिकानों के साथ विमल और राजश्री पान मसाला विक्रेताओं के ठिकाने भी शामिल है। छापा की वजह से कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए। सूत्रों का कहना है कि करापवंचन और कम टर्नओवर दिखाने जैसी शिकायतों के चलते सभी पान मसाला विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम