आगरा: घर पर ही हो गई गोपनीय बैठक, समाजवादी पार्टी कार्यालय में इंतजार ही करते रह गए पदाधिकारी

Published : Aug 21, 2022, 01:48 PM IST
आगरा: घर पर ही हो गई गोपनीय बैठक, समाजवादी पार्टी कार्यालय में इंतजार ही करते रह गए पदाधिकारी

सार

आगरा में सपा नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आया। यहां निकाय चुनाव को लेकर होने वाली बैठक निवर्तमान महानगर अध्यक्ष के घर पर ही संपन्न हो गई। इस बीच तमाम अन्य लोग कार्यालय पर इंतजार करते रहे। 

आगरा: समाजवादी पार्टी में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों में भी मतभेद खुलकर सामने आते दिखाई पड़ रहे हैं। आलम यह है कि तैयारियों को लेकर जो बैठक पार्टी कार्यालय पर होनी थी वह निवर्तमान महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के आवास पर ही हो गई। बाद में सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए कार्यालय पर पदाधिकारी इकट्ठा हुए। इस बीच जिला इकाई के पदाधिकारी काफी समय तक पार्टी के कार्यालय पर सिर्फ इंतजार ही करते रह गए। 

निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर होनी थी बैठक
वहीं इस तरह से घर पर हुई बैठक को लेकर निवर्तमान महानगर अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि चुनाव को लेकर तमाम मुद्दों पर बातचीत सार्वजनिक तौर पर नहीं हो सकती है। इसी के चलते घर पर गोपनीय बैठक को बुलाया गया था। आपको बता दें कि निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रभारी विधायक आशुतोष मौर्य, बृजेश कठेरिया और सचिन यादव के नेतृत्व में बीते शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन होना था। इसको लेकर तमाम पदाधिकारी औऱ कार्याकर्ता वहां पर पहुंच गए। लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई कार्यालय ही नहीं पहुंचा। इसके बाद पता चला कि निर्वतमान महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के आवास पर ही चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ में बैठक चल रही है। इस जानकारी के बाद कुछ पदाधिकारियों ने विरोध के स्वर भी बुलंद किए। हालांकि इस बीच महज खानापूर्ति के लिए प्रभारी कार्यालय पहुंचे। यहां कुछ ही पलों में बैठक खत्म हो गई। इस बीच निकाय चुनाव को लेकर कोई विशेष चर्चा भी नहीं हुई। 

बीते चुनाव में हुई थी काफी दिक्कत
गौरतलब है कि बीते निकाय चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। यहां तक कई वार्डों पर पार्टी प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई थी। मतदान वाली दिन महापौर प्रत्याशी के हर बूथ पर बस्ते भी नहीं लग पाए थे। उसके बाद इस बार के चुनाव को लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पार्टी कार्यक्रम को लेकर होने वाली बैठक निर्वतमान महानगर अध्यक्ष के निवास पर हुई जो नहीं होनी चाहिए थी। वहीं कार्यालय पर लंबे समय तक लोग प्रभारियों का इंतजार करते रहे। 

नोएडा: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उतारा त्यागी समाज, महापंचायत में लगे समर्थन के नारे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा