सर्वर खराब होने के चलते सीटेट परीक्षा नहीं दे पाए स्टूडेंट, हाईवे पर लगाया जाम, समझाती रही पुलिस

आगरा में सर्वर खराब होने के चलते कई परीक्षार्थी सीटेट एग्जाम नहीं दे पाए। इसके चलते नाराज लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। इस बीच पुलिस परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास करती रही। 

आगरा: सीटेट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने सर्वर खराब होने के बाद जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बड़ा था कि परीक्षार्थी हाईवे पर आ गए। इससे तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस बीच काफी समय तक पुलिसकर्मी भी परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि नराज लोग जमकर नारेबाजी करते रहें। 

आईटी एक्सपर्ट के आने के बाद भी नहीं हुई समस्या का समाधान 
आपको बता दें कि बुधवार को सीटेट की परीक्षा होनी थी। इसको लेकर कालिंदी इन्फोटेक को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली थी। संस्था के द्वारा आगरा में वनस्थली विद्यालय को किराए पर लेकर सेंटर बनाया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी जो 12 बजे खत्म होनी थी। इस बीच तकरीबन 200 परीक्षार्थी तय समय पर सेंटर पर पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद जब एंट्री का समय आया तो लोगों को पता लगा कि सर्वर खराब हो गया। इस बीच संस्था ने सर्वर ठीक करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया। आईटी एक्सपर्ट के आने के बाद परीक्षार्थी शांत हो गए। हालांकि समय अधिक होने के बाद हंगामा शुरू हो गया। 

Latest Videos

पुलिस भी करती रही परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास
इस बीच जब परीक्षार्थी एग्जाम नहीं दे पाए तो वह एनएच-2 पर निकल आए। परीक्षार्थियों के सड़क पर आने के बाद यातायात बाधित हो गया। इससे हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इस बीच यात्री गाड़ियों, निजी वाहन और कमर्शियल वाहन लंबे जाम में फंसे नजर आए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि नौजवानों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बिना व्यवस्थाओं के ही हम सभी को यहां बुला लिया गया और अब बिना एग्जाम के ही हमें वापस जाने की सलाह दी जा रही है। 

'जिंदा नहीं जाने देना है' ताला व्यापारी ने बताई आपबीती, बवाल होता देख रुके तो पता लगा भाई की हो रही पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025