आगरा: सबक सिखाने के लिए प्रेमी ने मासूम भतीजे को किया किडनैप, बोला- गर्लफ्रेंड से लेना चाहता था बदला

Published : Dec 16, 2022, 06:52 PM IST
आगरा: सबक सिखाने के लिए प्रेमी ने मासूम भतीजे को किया किडनैप, बोला- गर्लफ्रेंड से लेना चाहता था बदला

सार

यूपी के आगरा में प्रेमिका द्वारा छोड़े जाने पर नाराज प्रेमी ने 5 साल के भतीजे को किडनैप कर लिया। पुलिस ने किडनैपिंग के 12 घंटे के अंदर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह प्रेमिका को सबक सिखाना चाहता था। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि 5 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर 12 घंटे में बच्चे को मथुरा से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे का अपहरण युवक ने इसलिए किया था, क्योंकि उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर किसी और से प्रेम करने लगी थी। ऐसे में युवक ने प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को सबक सिखाने के लिए 5 साल के मासूम को अगवा कर लिया। बता दें कि यह घटना एत्माद्दौला क्षेत्र की है। 

टॉफी दिलाने के बहाने बच्चे को किया किडनैप
बताया गया कि टेढ़ी बगिया के रहने वाले मुरारी का 5 साल का बेटा पुनीत बीते गुरुवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। काफी देर बच्चे को तलाश करने के बाद परिवार वालों को पता चला कि कछपुरा निवासी भूपेंद्र शाम 5 बजे के आसपास उनके घर के पास आया था। वह बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया था। जिसके बाद से किसी ने भी बच्चे और युवक भूपेंद्र को नहीं देखा। वहीं बच्चे के अपहरण और अनहोनी की आशंका के चलते परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। SP सिटी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आरोपी की लोकेशन मथुरा मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मथुरा के लिए रवाना हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को दबोच कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका से उसका ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद युवती किसी और से बात करने लगी थी। ऐसे में प्रेमिका को उसे छोड़ने का सबक सिखाने के लिए उसने बच्चे को किडनैप किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द