
आगरा: फतेहाबाद मार्ग पर स्थित शिव संगम गार्डन में शादी समारोह के बीच दूल्हे के पिता को गोली मार दी गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी द्वारा मारी गई गोली पैर में लगी थी।
आपको बता दें कि महर्षि परशुराम नगर फेज एक निवासी शशिकांत पचौरी के बेटे आकाश की शादी का कार्यक्रम बड़े आराम से चल रहा था। भतीजे विनय पचौरी के अनुसार शिव संगम गार्डन में आयोजित शादी कार्यक्रम में तकरीबन 5000 लोगों को बुलाया गया था। इस बीच एक परिचित रवि वशिष्ठ बिना बुलाए ही शादी में आ पहुंचे।
कारण पूछने पर मारी गोली
बारात में आया युवक रात में तकरीबन 1 बजे तक बैठा रहा। इसी बीच जब दूल्हे के पिता ने उससे देर तक रुकने का कारण पूछा तो उसने असलहा निकालकर फायर कर दी। यह गोली शशिकांत के पैर में लगी। गोलीकांड के बाद वहां समारोह के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
जानलेवा हमले को लेकर दी गई तहरीर
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी को किया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में जानलेवा हमला करने को लेकर तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद गोली चली। आरोपी को मौके पर ही लोगों के द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।