बिना बुलाए आए बाराती से देर तक रुकने का पूछा कारण तो दूल्हे के पिता को मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

Published : May 03, 2022, 02:13 PM IST
बिना बुलाए आए बाराती से देर तक रुकने का पूछा कारण तो दूल्हे के पिता को मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

सार

आगरा में एक शादी समारोह के दौरान आए युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। गनीमत रही की गोली पैर में लगी और मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

आगरा: फतेहाबाद मार्ग पर स्थित शिव संगम गार्डन में शादी समारोह के बीच दूल्हे के पिता को गोली मार दी गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी द्वारा मारी गई गोली पैर में लगी थी। 

आपको बता दें कि महर्षि परशुराम नगर फेज एक निवासी शशिकांत पचौरी के बेटे आकाश की शादी का कार्यक्रम बड़े आराम से चल रहा था। भतीजे विनय पचौरी के अनुसार शिव संगम गार्डन में आयोजित शादी कार्यक्रम में तकरीबन 5000 लोगों को बुलाया गया था। इस बीच एक परिचित रवि वशिष्ठ बिना बुलाए ही शादी में आ पहुंचे। 

कारण पूछने पर मारी गोली
बारात में आया युवक रात में तकरीबन 1 बजे तक बैठा रहा। इसी बीच जब दूल्हे के पिता ने उससे देर तक रुकने का कारण पूछा तो उसने असलहा निकालकर फायर कर दी। यह गोली शशिकांत के पैर में लगी। गोलीकांड के बाद वहां समारोह के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। 

जानलेवा हमले को लेकर दी गई तहरीर 
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी को किया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में जानलेवा हमला करने को लेकर तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद गोली चली। आरोपी को मौके पर ही लोगों के द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!