बिना बुलाए आए बाराती से देर तक रुकने का पूछा कारण तो दूल्हे के पिता को मार दी गोली, हुआ गिरफ्तार

आगरा में एक शादी समारोह के दौरान आए युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मार दी। गनीमत रही की गोली पैर में लगी और मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

आगरा: फतेहाबाद मार्ग पर स्थित शिव संगम गार्डन में शादी समारोह के बीच दूल्हे के पिता को गोली मार दी गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी द्वारा मारी गई गोली पैर में लगी थी। 

आपको बता दें कि महर्षि परशुराम नगर फेज एक निवासी शशिकांत पचौरी के बेटे आकाश की शादी का कार्यक्रम बड़े आराम से चल रहा था। भतीजे विनय पचौरी के अनुसार शिव संगम गार्डन में आयोजित शादी कार्यक्रम में तकरीबन 5000 लोगों को बुलाया गया था। इस बीच एक परिचित रवि वशिष्ठ बिना बुलाए ही शादी में आ पहुंचे। 

Latest Videos

कारण पूछने पर मारी गोली
बारात में आया युवक रात में तकरीबन 1 बजे तक बैठा रहा। इसी बीच जब दूल्हे के पिता ने उससे देर तक रुकने का कारण पूछा तो उसने असलहा निकालकर फायर कर दी। यह गोली शशिकांत के पैर में लगी। गोलीकांड के बाद वहां समारोह के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। 

जानलेवा हमले को लेकर दी गई तहरीर 
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी को किया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में जानलेवा हमला करने को लेकर तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद गोली चली। आरोपी को मौके पर ही लोगों के द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts