यूपी के 5 जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा, एएआई और योगी सरकार ने किया समझौता, जानिए उन शहरों का नाम

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में हवाई सेवा शुरू होने वाली है। इसको लेकर एमओयू भी साइन हो चुका है। राज्य के अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र जिलों के चयनित किया गया है। यहां पर हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग मिल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 9:08 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी ने राज्य के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। इसी कड़ी में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और यूपी सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके बाद इन एयरपोट्स को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार राज्य के आजमगढ़, अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में हवाई सेवा शुरू होगी। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना से उत्तर प्रदेश को फायदा मिल रहा है। राज्य में आज नौ हवाई अड्डे कार्य कर रहे हैं। तो वहीं 10 को पूर्ण रूप से विकसित किया जा रहा है।

हवाई सेवा शुरू होने पर रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा
एएआई अध्यक्ष एके पाठक और राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के बीच समझौता हुआ। जिसके तहत, हवाई अड्डे को राज्य सरकार द्वारा विकसित और एएआई द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालित और प्रबंधित किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत एयरपोर्ट के लिए चुने गए इन जिलों में हवाई संपर्क से विकास को नए पंख लगेंगे और हवाई सेवा शुरू होने के बाद इन जिलों का विकास होने के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने शहरों को लेकर बताई उनकी खूबसूरती
सीएम योगी ने इन शहरों को लेकर उनकी खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट रामायण सर्किट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यहां पर ऊंची पहाड़ी पर एक बहुत ही खूबसूरत हवाई अड्डा बनया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड स्थापित किया जा रहा है, जो हार्डवेयर का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इससे शहर में भी बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इन दोनों के अलावा सीएम योगी ने पर्यटन की दृष्टि से श्रावस्ती का विशेष महत्व है और इस जिले में भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है। साथ ही भगवान बुद्ध ने अपने जीवनकाल में अपने चातुर्मास का अधिकांश समय यहीं बिताया है।

मेंटेनेंस का कार्य एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का होगा
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को लोकभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए सिविल एविएशन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन हुआ है। वहीं मेंटेनेंस का कार्य एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया देखेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत चयनित जनपद अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का सहयोग मिल रहा है। 

अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक जु-फाई का निजी सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार, एजेंसी के इशारे पर कर रहा था जासूसी

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरक

Read more Articles on
Share this article
click me!