मेरठ में दो लाख का इनामी गोतस्कर अकबर बंजारा दो भाईयों समेत हुआ गिरफ्तार, कई राज्यों में करता था सप्लाई

यूपी के जिले मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पूर्वी भारत के इनामी गोतस्कर अकबर बंजारा को दो भाइयों के साथ मेरठ के फलावदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। असम पुलिस की टीम ने एसएसपी को दो लाख नकद का इनाम भी दिया और अकबर व उसके एक भाई सलमान को साथ ले गई। 

मेरठ: देश के पूर्वी भारत के इनामी गोतस्कर अकबर बंजारा को दो भाइयों के साथ मेरठ के थाना फलावदा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 11 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। असम के गोतस्कर अकबर पर दो लाख का इनाम भी घोषित है। असम के गोतस्कर रवि रेड्डी के साथ मिलकर अकबर बंजारा गोतस्करी कर रहा था। उसने देश के कई राज्यों में बांग्लादेश सीमा, असम और मेरठ में अरबों की संपत्ति बना रखी है। फलावदा पुलिस ने अकबर बंजारा और उसके दो भाई सलमान बंजारा, समीम बंजारा को भी मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फलावदा पुलिस ने अकबर बंजारा और उसके एक भाई सलमान को असम पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि तीसरे भाई शमीम को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे मेरठ जेल भेज दिया। असम पुलिस की टीम ने एसएसपी को दो लाख का नकद इनाम भी सौंप दिया।

एसओजी टीम ने थाना मेडिकल के पास से किया गिरफ्तार
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 11 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर फलावदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान रणजीत पुत्र छप्पी निवासी मलिया खुर्द तलवंडी सलेम और बाबू खां पुत्र हुसैनी निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा फलावदा थाना नकोदर जालंधर के कब्जे से ट्रक बरामद किया था। ट्रक के अंदर से गोवंशीय पशु बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि पशुओं को कटान के लिए ले जाया जा रहा था। उस समय अकबर बंजारा, सलमान बंजारा, समीम बंजारा पुत्रगण पीरू बंजारा, निवासीगण मौहल्ला बंजारान फलावदा और इकबाल पुत्र हाजी सईद निवासी सम्भलहेड़ा, मुजफ्फरनगर फरार हो गए थे। फलावदा पुलिस ने बाबू खां और रणजीत को जेल भेज दिया था। तभी से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना फलावदा मेरठ व एसओजी टीम को मुखबीर की सूचना पर जेल चुंगी, थाना मेडिकल क्षेत्र के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। 

Latest Videos

असम पुलिस ने मेरठ एसएसपी को दी इनामी रकम
एसएसपी ने बताया कि बुधवार को क्राइम ब्रांच और फलावदा पुलिस ने मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी से अकबर और उसके दो भाई सलमान व शमीम को दबोच लिया। अकबर बंजारा पूर्वी भारत का बड़ा गोतस्कर है, जिसका देशभर में बड़ा नेटवर्क है। अकबर बंजारा बांग्लादेश में गोवंशीय पशुओं का मीट सप्लाई करता है। असम में अकबर के खिलाफ गोतस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहां की पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है।  वह छिपकर फलावदा में आकर रहने लगा था। उसको गिरफ्त में लेने के बाद एसएसपी ने असम के जनपद कोकराझार के थाना गोसाईगांव में संपर्क किया। वहां के एसपी टीम के साथ अकबर को लेने के लिए मेरठ पहुंचे थे। असम पुलिस टीम ने इनाम की दो लाख रुपये की रकम एसएसपी मेरठ को दी और अकबर और उसके भाई सलमान को अपने साथ ले गई।

गोतस्कर अकबर बंजारा ने पूछताछ में खोले कई खुलासे 
एसएसपी ने बताया कि उससे पूछताछ में बताया कि हमारे द्वारा अलग-अलग राज्यों से प्रतिबन्धित गोवंशीय पशुओं को ट्रकों में लादकर असम राज्य के रास्ते बाग्लादेश भिजवाया जाता है। असम राज्य में दो बड़े सिंडीकेट पशु तस्करी का कार्य करते हैं, जिसमें एक सिंडीकेट रवि रेड्डी का चलता है तथा दूसरा मेरा(अकबर) चलता है। एक हमारा साथी जियाउलहक खान निवासी हाऊली बरपटा असम का ही है। गोवंशीय पशुओं को हमारे द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों से तस्करी कर मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया जाता है। तथा कुछ गोवंशीय पशुओं को असम, मेघालय, मिजोरम आदि राज्यो में कटान के लिये दे दिये जाते है। जिससे हमारे द्वारा काफी अच्छा लाभ कमा लिया जाता है। हमारे द्वारा कई लग्जरी गाड़ियां व सम्पत्ति अर्जित की गयी है। तथा अकबर कस्बा फलावदा का पूर्व सभासद भी रहा है। अकबर व सलमान के अपराधिक इतिहास व सम्पत्ति तथा साथियों के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी असम से की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को नई किताबें मिलने का रास्ता हुआ साफ, जुलाई में शुरू होगा वितरण

काशी के 21 मंदिरों में लगाए गए लाउडस्पीकर, अजान के वक्त बजाई जाएगी हनुमान चालीसा

सीएम योगी ने मंत्रियों को सुनाया फरमान, हफ्ते में चार दिन राजधानी व तीन दिन जिलों में रहकर करेंगे जनसुनवाई

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस