अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हार का डर बढ़ेगा तो आईटी रेड भी बढ़ेगी। बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है एसपी सरकार को रोकने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक रंगी लोग जीवन में रंग नही समझ सकते,गोमती नदी का किनारा लोग टहलने आते थे, लेकिन उसके पीछे ईडी सीबीआई सब लगवा दिया।
लखनऊ: बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के कई करीबी नेताओं के घर यूपी के अलग-अलग जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी (Income tax raid) हुई। इसके बाद अखिलेश यादव की ओर से योगी सरकार (Yogi government) पर जमकर हमला बोला गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के घर तकरीबन 15 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने रविवार को एक बार फिर प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय भी मौजूद रहे।
योगी सरकार को पूरी तरह बताया अनुपयोगी
उन्होने कहा कि हार का डर बढ़ेगा तो आईटी रेड भी बढ़ेगी। बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है एसपी सरकार को रोकने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक रंगी लोग जीवन में रंग नही समझ सकते,गोमती नदी का किनारा लोग टहलने आते थे, लेकिन उसके पीछे ईडी सीबीआई सब लगवा दिया। कुछ नही कर पाए....गोमती की सफाई नहीं कर सके, इसीलिए डुबकी नही लगाई। उन्होने कहा कि ये अनुपयोगी मुख्यमंत्री समझ चुके हैं कि जाने वाले हैं, इसीलिये अब ये रेड की कार्रवाई करवा रहे हैं। यूपी में अब अनुपयोगी सरकार नही बचेगी।
राजीव राय का दावा- 15 घंटे की छानबीन में मिले 17 हजार रुपए
शनिवार को अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर हुई छापेमारी को चुनाव के तहत की गई कार्रवाई से जोड़कर देख रही है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर 15 घंटे तक छानबीन की। राजीव राय ने दावा किया उनके घर से टीम को महज 17 हजार रुपये ही मिले। उन्होने कहा कि आज से पहले मुझे कोई नोटिस नहीं मिला था। ना ही कोई पूछताछ हुई थी। मेरा हर साल इनकम टैक्स फाइल होता है, कभी कुछ नहीं मिला था। न ही दस्तावेजों में कुछ मिला है न ही बड़ी रकम मिली। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम मेरा फोन, जीमेल की आईडी-पासवर्ड, पासबुक ले गई है।
इन नेताओं के घर पड़ा था छापा
शनिवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में सुबह छापा मारा था। वाराणसी से विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी। छापे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। बता दें कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं।