अखिलेश ने किया CM योगी पर वार, कहा- सपा की घोषणा से हुआ बीजेपी का बल्ब फ्यूज

उन्होंने कहा कि वो भारी बिजली बिलों का करंट ही दे सकते हैं लेकिन यूपी की जनता को राहत भरी बिजली नहीं दे सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ्त की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ्यूज हो गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 12:06 PM IST / Updated: Jan 05 2022, 11:06 AM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) जैसे जैसे करीब आ रहे हैं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज होता जा रहा है। सभी दल लगातार खुद को अच्छा दिखाने में लगे हैं। रैली, जनसभा, रथ यात्रा कर रहीं सभी पार्टी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) पर निशान साधते हुए कहा कि नाम बदलने वाले यूपी के जो माननीय हैं वो विद्युत परियोजना का नाम नहीं ले पाए। उन्होंने कहा कि वो भारी बिजली बिलों का करंट ही दे सकते हैं लेकिन यूपी की जनता को राहत भरी बिजली नहीं दे सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और सिंचाई बिजली मुफ्त की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ्यूज हो गया है।

सीएम योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक
अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए। बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दी। बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था,वो तो कंस के उपासक थे, तभी जवाहरबाग की घटना हुई। जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए। वहीं, मथुरा जिला था, जहां कोसीकला का पहला दंगा हुआ था। जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा। पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया, उसका परिणाम है उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। आज प्रदेश में दंगा नहीं, गन्ना पैदा होता है।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि कृष्णा हर रात सपना देखते रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश में शासन करेंगे और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद राम राज्य सभा की स्थापना करेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'भगवान कृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं मुझे बताने के लिए कि हमारी सरकार (यूपी में) आ रही है।' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार विफल थी।

CM योगी ने अखिलेश को बताया कंस का उपासक, कहा- 'कृष्ण से उन्हें मतलब नहीं था'

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज