विजय रथ पर सवार होकर मैनपुरी पहुंचे अखिलेश, पत्नी डिंपल के साथ फेमस रेस्टोरेंट में खाई चाट 

Published : Jan 02, 2023, 05:49 PM IST
विजय रथ पर सवार होकर मैनपुरी पहुंचे अखिलेश, पत्नी डिंपल के साथ फेमस रेस्टोरेंट में खाई चाट 

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने फेमस रेस्टोरेंट में पहुंचकर चाट खाई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की। 

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचे। पत्नी डिंपल यादव के साथ वह विजय रथ पर सवार होकर एक फेमस दुकान पर भी पहुंचे और उनके द्वारा आलू टिक्की और अन्य चीजें खाई गई। परिवार के साथ अखिलेश यादव के यहां पहुंचने की सूचना पर तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी वहां पर लग गया। 

ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना 
अखिलेश यादव ने यहां ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि सरकार जानती है उसके बावजूद पिछड़ों का आरक्षण छीनने का प्रयास हुआ। अभी पिछड़ों का आरक्षण छीना जा रहा है आने वाले समय में यह दलितों का आरक्षण भी छीनेंगे। बाबा साहेब के द्वारा जो रास्ता दिखाया था जो संविधान के तहत व्यवस्था मिली थी उसे छीनने का काम सरकार कर रही थी। सरकार का कामकाज देखेंगे तो जो भी अपाइंटमेंट हैं उनमें आरक्षण की कोई बात नहीं है। सबसे बड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी पर उंगली उठ रही है। भाजपा सिर्फ पिछड़ों का वोट लेना जानती है उनके हक और सम्मान की बात नहीं करती है। आप जब भी पिछड़ों के हक और सम्मान की बात करेंगे तो भाजपा हमेशा ही धोखा देगी।

शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश 
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ में सैनिक स्कूल की वार्षिक बैठक में भी प्रतिभाग किया। इसी के साथ वह शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव का काफिला जहां से भी गुजारा वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर अभिवादन किया। इस बीच कई जगह गलियों में जाम की समस्या भी देखी गई। अखिलेश यादव ने वहां पर पार्टी के कुछ लोगों से मुलाकात और बातचीत भी की। डिंपल ने भी क्षेत्र की जनता से संवाद किया और तमाम समस्याओं के बारे में जानकारी की। 

यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद तेज, जल्द शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AIPOC 2026: लखनऊ में पीठासीन अधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन, ओम बिरला ने निष्पक्षता और संसदीय मर्यादा पर दिया जोर
सख्त प्रशासक से संवेदनशील संरक्षक तक, बच्चों के बीच दिखता CM योगी का बालप्रेम