विजय रथ पर सवार होकर मैनपुरी पहुंचे अखिलेश, पत्नी डिंपल के साथ फेमस रेस्टोरेंट में खाई चाट 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल के साथ मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने फेमस रेस्टोरेंट में पहुंचकर चाट खाई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की। 

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचे। पत्नी डिंपल यादव के साथ वह विजय रथ पर सवार होकर एक फेमस दुकान पर भी पहुंचे और उनके द्वारा आलू टिक्की और अन्य चीजें खाई गई। परिवार के साथ अखिलेश यादव के यहां पहुंचने की सूचना पर तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी वहां पर लग गया। 

ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना 
अखिलेश यादव ने यहां ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि सरकार जानती है उसके बावजूद पिछड़ों का आरक्षण छीनने का प्रयास हुआ। अभी पिछड़ों का आरक्षण छीना जा रहा है आने वाले समय में यह दलितों का आरक्षण भी छीनेंगे। बाबा साहेब के द्वारा जो रास्ता दिखाया था जो संविधान के तहत व्यवस्था मिली थी उसे छीनने का काम सरकार कर रही थी। सरकार का कामकाज देखेंगे तो जो भी अपाइंटमेंट हैं उनमें आरक्षण की कोई बात नहीं है। सबसे बड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी पर उंगली उठ रही है। भाजपा सिर्फ पिछड़ों का वोट लेना जानती है उनके हक और सम्मान की बात नहीं करती है। आप जब भी पिछड़ों के हक और सम्मान की बात करेंगे तो भाजपा हमेशा ही धोखा देगी।

Latest Videos

शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश 
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ में सैनिक स्कूल की वार्षिक बैठक में भी प्रतिभाग किया। इसी के साथ वह शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव का काफिला जहां से भी गुजारा वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर अभिवादन किया। इस बीच कई जगह गलियों में जाम की समस्या भी देखी गई। अखिलेश यादव ने वहां पर पार्टी के कुछ लोगों से मुलाकात और बातचीत भी की। डिंपल ने भी क्षेत्र की जनता से संवाद किया और तमाम समस्याओं के बारे में जानकारी की। 

यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद तेज, जल्द शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल