
लखनऊ (Uttar Pradesh) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, सिर्फ नाम बदलना जानते हैं। नदी का नाम घाघरा पूर्वजों ने रखा था, उसका नाम बदल दिया। 100 नम्बर को बदल कर 112 कर दिया, भले ही किसी गाड़ी का टायर न बदल हो।
ये छोटा-मोटा बदलाव नहीं
पूर्व सीएम ने कहा कि ये जैसे-जैसे मौसम खुलेगा, वैसे वैसे पार्टी में गर्माहट आती रहेगी। ये छोटा-मोटा बदलाव नहीं है। सरकार में बदलाव लाएगा। जब आप लोग अपने घरों से निकले तो सरकार को समझ नहीं आ रहा था। ये नया साल जरूर है, लेकिन हमारा नया साल तब होगा, जब हमारी आपकी सरकार होगी।
नोटबंदी जैसी बनेगी स्थिति
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सबको लाइन में लगा दिया। कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा। कहां खत्म हो गया? पहले नोटबंदी में लाइन में लगाया था, अब सीएए में लाइन में लगाने की तैयारी है।
ये छोटा-मोटा बदलाव नहीं
बहुजन समाज पार्टी से पिछले महीने दिसंबर में निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। सपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय में इन सभी की पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।