
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने भाजपा सरकार को एक बार फिर से घेरने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि‘अयोध्या (ayodhya) में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना को विधानसभा में उठाएंगे। आगे कहा कि भाजपा राज में बेटियों का अपमान और उनके साथ दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि से उत्तर प्रदेश की बहुत बदनामी हुई है’।
कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
अखिलेश यादव नें सूबे में बढ़ रही हैवानियत को देखते हुए उन्होंने सीएम योगी की ज़ीरो टॉलरेंस की छवी पर और सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था में आई गिरावट से लोग काफी ज्य़ादा त्रस्त हैं। दरअसल, अखिलेश से गुरुवार को अयोध्या में दुष्कर्म की शिकार मासूम बच्ची के चाचा और पिता ने मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया। हनुमानगढ़ी चौराहा के पास किसी हैवान ने मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया था। उसके बाद से बच्ची लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
पवित्र धाम में ऐसी अपवित्र घटना दुखद
अयोध्या जैसे पवित्र धाम में एक बच्ची के साथ हुई अपवित्र घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘पवित्र धाम में ऐसी अपवित्र घटना होना दुखद है और विचलित करने वाली है। पांच वर्ष की मासूम बच्ची ट्रामा सेंटर में तड़प रही हैं पर शासन-प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ है’। आगे उन्होंने कहा कि ‘मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है। बड़े जोरशोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा राज में बेटियां सर्वाधिक दुराचार की शिकार हुई हैं’।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।