आजम से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश, बोले कोर्ट से इंसाफ मिलेगा, बदले की भावना से न हो कार्रवाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा, आजम को कोर्ट से इंसाफ मिलेगा। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है। बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

सीतापुर (Uttar Pradesh). सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा, आजम को कोर्ट से इंसाफ मिलेगा। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है। बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। बता दें, आज ही सुबह करीब 5 बजे आजम को पत्नी और बेटे के साथ रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया। तीनों को अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Latest Videos

आजम के खिलाफ दर्ज हैं करीब 80 से ज्यादा केस
संपत्ति की कुर्की के आदेश के बाद आजम ने बुधवार को पत्नी और बेटे के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था। साथ ही आजम ने एडीजे 6 की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसे अपर जिला जज धीरेंद्र कुमार ने खारिज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया। बता दें, यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से आजम के खिलाफ करीब 80 से ज्यादा केस दर्ज किए गए। जिसमें बकरी चोरी से लेकर बिजली चोरी तक के आरोप लगे हैं।

पहले ही रद्द हो चुकी है अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता
अब्दुल्ला आजम के जन्म के 2 प्रमाणपत्र होने के मामले में बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 3 जनवरी, 2019 को आजम, उनकी पत्नी फात्मा और अब्दुल्ला के खिलाफ गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव में नामांकन के समय अब्दुल्ला की आयु 25 साल नहीं थी। उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा। आरोप सही पाए जाने पर स्वार सीट से अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसकी अप्रैल 2019 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच