इस शहर में अखिलेश यादव आजमगढ़ से लापता के पोस्टरर्स चस्पा, जानें क्या है पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही सांसद हैं। बता दें कि इसके पहले इस सीट से उनके पिता मुलायम सिंह यादव सांसद निर्वाचित हुए थे। उस समय भी उनके न आने पर इसी तरह का विरोध हुआ था।

Ankur Shukla | Published : Feb 8, 2020 8:52 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 02:26 PM IST

आजमगढ़ (Uttar Pradesh,) । कांग्रेस ने अब सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव के खिलाफ ही पोस्टर वार शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शहर में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नीचे अखिलेश यादव आजमगढ़ से लापता हैं लिखा गया है। बता दें कि सीएए, एनआरसी को लेकर बिलरियागंज (आजमगढ़) में माहौल ठीक नहीं चल रहा है। इसे लेकर पहले सपा ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर भाजपा सरकार को घेरा तो अब कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष को ही घेरना शुरू कर दिया है।

पोस्टर में किए ये सवाल
पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है, जिसमें उनके मुंह पर पट्टी लगाई गई है और लिखा गया है कि सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम महिलाओें पर पुलिसिया बर्बरता पर अखिलेश यादव क्यों चुप हैं। अखिलेश यादव 2019 के चुनावों के बाद से आजमगढ़ से लापता हैं। 

Latest Videos

एक दिन पहले अखिलेश ने किया था ट्वीट
अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था कि हर मंच से गोली की बात करने वाले संवैधानिक मूल्यों की बात कब करेंगे? शांतिपूर्वक धरना लोगों का संवैधानिक अधिकार है। आज़मगढ़ में पुलिस की बर्बरता ने सभी हदें पार कर दी और मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ! पार्टी के विधायक और संगठन बिलरियागंज में लोगों की सेवा कर रहे हैं!

पहले भाजपा ने लगाया था पोस्टर
कांग्रेस के पोस्टर वार को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है, क्योंकि सपा मुसलमानों की हमेशा हितैषी होने का दावा करती रही है। वर्ष 2014 के चुनाव के बाद जब मुलायम सिंह चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ नहीं आए तो भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता सुफियान खान ने सगड़ी क्षेत्र में पोस्टर लगाया था।

आजमगढ़ से सांसद हैं अखिलेश यादव
अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही सांसद हैं। बता दें कि इसके पहले इस सीट से उनके पिता मुलायम सिंह यादव सांसद निर्वाचित हुए थे। उस समय भी उनके न आने पर इसी तरह का विरोध हुआ था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना