उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने 30 मिनट धरने पर बैठे अखिलेश यादव, इस दौरान योगी प्रशासन को बताते रहे जिम्मेदार

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। वहीं, पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब 30 मिनट तक वो धरने पर बैठे रहे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। वहीं, पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब 30 मिनट तक वो धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे कोर्ट पर तो भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर नहीं। उन्नाव में दो बेटियों के साथ दुराचार की घटनाओं में बीजेपी नेताओं का ही हाथ है। बता दें, शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बीते गुरुवार यानी 5 दिसंबर को उसे जलाया गया था, जिसमें उसका 90% शरीर झुलस गया था। मरते दम तक पीड़िता आरोपियों को सजा दिलाने की बात कहती रही थी।

उन्नाव की बेटी की मौत हमारे लिए काला दिवस
अखिलेश ने कहा, हैदराबाद की तरह ही उन्नाव की घटना हुई। योगी सरकार में ये पहला मामला नहीं है। वह बहादुर थी, उसके आखिरी शब्द थे, मैं जिंदा रहना चाहती हूं। डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी वो नहीं बच सकी। हमारे लिए यह काला दिवस है। एक बेटी जो न्याय मांग रही थी, हम उसे न्याय नहीं दे पाए। यही नहीं, एक बार मुख्यमंत्री आवास के बाहर बाराबंकी की एक बेटी न्याय मांग रही थी और उसे आत्मदाह की कोशिश करनी पड़ी तब जाकर उसका केस दर्ज किया गया था।

जब तक सीएम डीजीपी और गृह सचिव नहीं हटेंगे तब तक नहीं मिलेगा न्याय
पूर्व सीएम ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बेटी की मौत के लिए कोई दोषी है तो वो योगी सरकार। जब तक सीएम, डीजीपी और गृह सचिव नहीं हटेंगे तब तक न्याय नहीं मिलेगा। दुनिया की सबसे बेहतरीन इमारत में बैठकर महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। योगी सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि वो महिलाओं की रक्षा करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं चाहता हूं कि बेटियों को न्याय मिले। 

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा, नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
सीएम ने कहा, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk